scorecardresearch

Viral: मां के बर्थडे पर फैमिली व्हाट्सअप ग्रुप में था सन्नाटा, पिता के एक मैसेज ने सबको कर दिया एक्टिव, वायरल हो रहा पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. यूजर ने बताया कि उसकी मां के जन्मदिन के मौके पर फैमिली व्हाट्सअप ग्रुप में किसी ने बधाई नहीं दी. इसके बाद पिता ने एक ऐसा तंज भरा मैसेज किया कि पूरी फैमिली बधाई देने में जुट गई.

Viral Post (Photo/Meta AI) Viral Post (Photo/Meta AI)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें एक यूजर ने बताया कि कैसे उसके पिता ने मां को बर्थडे पर शुभकामनाएं नहीं देने पर पूरी तंज कसकर पूरी फैमिली का क्लास लगाई. इस यूजर की मां को जन्मदिन पर फैमिली के व्हाट्सअप ग्रुप में किसी ने शुभकामनाएं नहीं दी थी. इसको लेकर उसके पिता ग्रुप में तंज भरी टिप्पणी की. जिसका जिक्र यूजर ने किया है.

मां के बर्थडे पर फैमिली ग्रुप में सन्नाटा-
यूजर ने पोस्ट में लिखा कि उनकी फैमिली के ग्रुप में दोनों पक्षों के रिश्तेदार शामिल हैं. लेकिन उसकी मां के जन्मदिन पर ग्रुप में कोई मैसेज नहीं आया. इसका मतलब है कि किसी ने उसकी मां को जन्मदिन पर बधाई नहीं दी. यूजर ने आगे लिखा कि हालांकि मेरी मां ने मुझे बताया कि सभी लोगों ने मुझे फोन करके बधाई दी. यूजर का कहना है कि लेकिन मैं मानता हूं कि मेरी मां ने मुझे अच्छी महसूस कराने केलिए ये कहा था.

ग्रुप में पिता का तगड़ा तंज-
यूजर ने बताया कि उसके पिता ने मां के साथ इस व्यवहार को लेकर तगड़ा तंज कसा. यूजर ने लिखा कि पिता ने इस चुप्पी पर अपनी तरह से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ग्रुप में एक मैसेज किया और लिखा कि आप सभी ने मेरी पत्नी पर जितना प्यार बरसाया, उसके लिए धन्यवाद. इसके साथ ही पिता ने अंत में एक व्यंग्यात्मक इमोजी लगाई. यूजर ने लिखा कि सरकाज्म का लेवल ही अलग था. मेरा हंसना अभी भी नहीं रुक रहा है.

यूजर ने बताया कि पिता ने अपने पत्नी के लिए के सरप्राइज पार्टी प्लान की थी. जिसकी किसी को भनक तक नहीं थी. यूजर ने बताया कि इस पार्टी के बारे में सबको फेसबुक या इंस्टाग्राम से पता चलेगा.

यूजर का कहना है कि पिता के तंज वाले मैसेज के बाद ग्रुप में सब लोग एक्टिव हो गए और सब अचानक बधाई देने लगे.

बधाई ना देने के पीछे क्या हो सकती है वजह-
यूजर का कहना है कि उनकी फैमिली किसी को जन्मदिन पर व्हाट्सअप ग्रुप में खूब बधाई दी जाती है. लेकिन इस बार सबकी चुप्पी की वजह शायद मां का नया कारोबार था. जिससे कुछ रिश्तदारों को जलन हो सकती है.

रेडिट यूर्जस इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई पिता की तंज की तारीफ कर रहा है तो कोई फैमिली में ऐसा होने की बात कह रहा है.

ये भी पढ़े: