scorecardresearch

Viral: ब्रिटिश फैमिली को पसंद आया वंदे भारत ट्रेन का सफर, सुविधाएं देख रह गए हैरान

एक ब्रिटिश फैमिली ने वंदे भारत ट्रेन में सफर का अनुभव सोशल मीडिया शेयर किया. ब्रिटिश फैमिली ने इस सफर का शानदार बताया. खास तौर से उन्होंने ट्रेन में मिलने वाली चाय की तारीफ की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 15 लाख से ज्यादा बार इसे देखा गया है.

British Family Viral Video British Family Viral Video

वंदे भारत ट्रेन में सफर करना विदेशी टूरिस्टों को भी पसंद रहा है. एक ब्रिटिश फैमिली की इस हाईटेक ट्रेन में सफर के रिएक्शन देखकर हर भारतीय को गर्व होगा. इस ब्रिटिश फैमिली ने वंदे भारत ट्रेन में सफर किया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को शेयर किया. ब्रिटिश फैमिली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस विदेशी कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं और वंदे भारत जैसी ट्रेन पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

ब्रिटिश फैमिली ने पोस्ट किया वीडियो-
ब्रिटेन की हचिंसन फैमिली ने वंदे भारत ट्रेन में सफर किया. इस दौरान फैमिली ने इस सफर का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल @thehutchinsonfamily पर पोस्ट किया. इस वीडियो में हचिंसन कपल और उनकी तीन बेटियों सफर कर रही हैं. ये फैमिली ट्रेन में परोसे गए स्नैक्स और चाय का आनंद ले रहे हैं.

महिला ने की चाय की तारीफ-
वीडियो में महिला बताती है कि एक टिकट की कीमत 11 पाउंड है. इसमें खाना भी शामिल है. उनका कहना था कि सिर्फ 11 पाउंड में 4 घंटे की जर्नी, वो भी खाने-पीने के साथ. ये बुरा नहीं है.

ट्रेन में महिला को डाइट मिक्सर, कैरामेल पॉपकॉर्न, पफ पैटी, मैंगो जूस और जिंजर टी सैशे मिला. ब्रिटिश फैमिली चाय का पाउंडर देखकर घबरा गई. लेकिन जब गर्म पानी आया तो उन्होंने चाय बनाई और चाय पीकर वो खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत अच्छा है, इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी है.

वीडियो पर 55 हजार से ज्यादा लाइक्स-
इस वीडियो सोशल मीडिया पर 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 55 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. सैकड़ों लोगों ने इसपर कमेंट किया है.

2019 में लॉन्च हुई थी वंदे भारत ट्रेन-
वंदे भारत ट्रेन साल 2019 में शुरू हुई थी. यह भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है. यह पूरी तरह से स्वदेशी ट्रेन है. इसे मुसाफिरों के सफर के आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं और समय पर चलने के लिए फेमस है. इस ट्रेन का किराया भी किफायती है.

ये भी पढ़ें: