special task force to bring the student school 
 special task force to bring the student school स्कूल के दिनों के कई ऐसे मजेदार किस्से हैं जिन्हें याद करते ही चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. ऐसा ही एक किस्सा है जब बच्चे स्कूल ना जाने की जिद करते हैं और उनके मां बाप जबरदस्ती उन्हें टंगवा कर स्कूल भेजते हैं. दरअसल ये बच्चे बहुत ही बदमाश होते हैं, आज कल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे एक बच्चे को टांग कर स्कूल ले जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को आईपीएस अधिकारी सुभाष दुबे ने शेयर किया है, और अब इस तस्वीर पर खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. तस्वीर में एक बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है और उस बच्चे को कुछ बच्चे टांग कर स्कूल ले जा रहे हैं. आइपीएस अधिकारी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैपशन में लिखा कि बचपन में स्कूल से मास्टर ने भेजी कमांडो फोर्स, जो ना कोई बातचीत करती थी, ना ही कोई समझौता.
वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोग कमेंट करके अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर आपने तो पुराने दिन याद दिला दिए.