
पहली बार जन्म लेने वाली एक मां को उस समय बहुत आश्चर्य हुआ जब उसने 20 लाख में से एक समान दिखने (one-in-200-million) वाले तीन बच्चों (identical triplets) को जन्म दिया.
ब्रिटेन के नॉटिंघम की रहने वाली 28 वर्षीय ज़हरा अमीराबादी ने पिछले साल दिसंबर तीन बेटियों रोया, अदीना और सेफ़िया को जन्म दिया. प्रेग्नेंसी के 12वें सप्ताह में जहरा और उनके 29 वर्षीय मंगेतर को पता चला कि उन्हें पता चला कि वो ट्रिपलेट्स की मां बनने वाली हैं. ज़हरा और अशरफ दोनों के परिवार में जुड़वां बच्चे हैं लेकिन उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उनके तीन बच्चे होंगे.द मिरर ने ज़हरा के हवाले से कहा,"स्कैन के समय हम मजाक कर रहे थे कि सोचो अगर हमारे जुड़वा बच्चे हो जाए तो, तभी अशरफ़ ने कहा कि यह नहीं हो सकता और वह सही थे. हमारे तीन बच्चे हुए!"
उसने कहा, "स्कैन के दौरान डाक्टर ने मुझसे कहा कि मेरे पास आपको बताने के लिए कुछ है, जो आपको आश्चर्यचकित कर सकता है. मेरा दिमाग में तुरंत बुरी-बुरी चीजें आने लगीं. मैं सोच रही थी कि शायद किसी बच्चे में धड़कन ना आ रही हो या ऐसा ही कुछ और.लेकिन जब उन्होंने हमें बताया कि मैं ट्रिपलेट्स को जन्म देने वाली हूं, तो हमें विश्वास नहीं हुआ!"जहरा ने कहा कि डॉक्टर ने जब हमें बताया तो हम शॉक्ड हो गए. हम दोनों बस हंस रहे थे और रो रहे थे. वह हमें स्कैन में भई दिखा रही थीं लेकिन मैं नहीं देख पा रही थी क्योंकि मेरा पेट हंसने से हिल रहा था. ज़हरा अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार थकी हुई थीं और रात को सो भी नहीं पाती थीं.
कब चला पता?
इन ट्रिपलेट्स को spontaneous identical triplets नाम दिया गया है. इनमें से दो बच्चे रोया और अदीना एक प्लेसेंटा से जुड़े थे, जबकि सेफिया अलग थी. ज़हरा ने बताया कि डॉक्टरों ने पहले सोचा था कि हमें पहले दो जुड़वा लड़के और बाद में एक लड़की हो सकती है. हालांकि 17वे स्कैन में उन्होंने बताया कि सभी लड़कियां हैं. जहरा ने कहा, "जब वो पैदा हुई थीं तो एक जैसी दिखती थी, इसलिए हमने एक टेस्ट करवाया और हमें पता चला कि वे सभी समान थीं. प्रेग्नेंसी के दौरान एक अंडा पहले स्पलिट हो गया था इसलिए उसे अपना प्लेसेंटा मिला, फिर दूसरा स्पलिट थोड़ी देर से हुआ होगा, लेकिन वे सभी एक ही अंडे से हैं."
जोहरा आज भी उस पल को याद करके काफी खुशी महसूस करती हैं जब उन्होंने बच्चे को पहली बार रोते देखा. जहरा कहती हैं कि वो मेरे कानों के लिए संगीत की तरह था. जोहरा की सी-सेक्शन सर्जरी हुई है.
क्या है Spontaneous Identical Triplet
Identical Triplet के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. इसमें एक अंडे के तीन भ्रूण होते हैं. इसके बाद ओरिजनल जाइगोट (Zygote) दो भागों में विभाजित होता है. इन दो जाइगोट में से एक फिर से डिवाइड होता है जबकि दूसरा नहीं होता. Triplets तीन प्रकार के होते हैं fraternal,identical या फिर दोनों का combination.इनमें से सबसे आम है fraternal triplets हैं जोकि polyzygotic pregnancy से आते हैं.