

उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के थाना ऊसराहार में से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज की मर्यादाओं को शर्मसार किया है. अभी तक जिस प्रकार से संबंधों को कलंकित करने वाली चर्चाएं और घटनाएं सामने आई थीं, उसी क्रम में ग्राम पूरनपुरा में एक बहू अपनी दो बच्चों को लेकर अपने चाचा ससुर के साथ फरार हो गई और एक अपना बेटा अपने पति के घर छोड़ गई.
परेशान पति और असली ससुर ने पत्नी और बच्चों को लाने वाले के लिए बीस हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर दी है. यह रिश्ते को कलंकित करती हुई घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. संबंधित थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत करके महिला और उसके बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
कहानी कुछ इस तरह से है कि जितेंद्र कुमार की शादी सन् 2014 में हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. एक बेटा और दो बेटियां. जितेंद्र टैक्सी कार चालक हैं जो गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनके घर पर उनके ही परिवार के चाचा का आना जाना रहता था. तीन अप्रैल 2025 को जितेंद्र अपनी टैक्सी को कानपुर लेकर गए हुए थे. जब वह वापस लौटकर आए तो उनकी पत्नी चाचा के साथ अपनी दोनों छोटी बेटियों को लेकर भाग चुकी थीं.
पति ने कर दी इनाम की घोषणा
जितेंद्र ने एक महीने तक लगातार अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की. पता न लगने पर उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई. जब सफलता हाथ नहीं लगी तो फिर पत्नी को ढूंढने वाले के लिए बीस हजार रुपए इनाम की घोषणा भी कर दी है. जितेंद्र के पिता श्याम किशोर ने कहा, "मेरे बड़े बेटे की बहू हमारे परिवार के छोटे भाई नन्दराम के साथ चली गई है."
श्याम किशोर ने कहा, "तीन बच्चों में से एक लड़के को घर पर छोड़ गई है और दो बेटियों को अपने साथ ले गई है. हम लोगों को बहुत दुख होता है. पूरे गांव में लोग हंस रहे हैं. हमारी मांग है कि बच्चों को ढूंढकर घर लाया जाए. इसके बाद अगर बहु घर रहना चाहती है तो रहे और अगर घर छोड़ना चाहती है तो छोड़ दे. अगर कोई शख्स बच्चों को ढूंढ लाएगा तो उसे 20,000 का इनाम दिया जाएगा."
इस बीच, परेशान पति जितेंद्र ने कहा, "मेरी पत्नी नंदराम के साथ चली गई है. मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है. नन्दराम उसके चचिया ससुर लगते हैं. घर में आना जाना था, इसलिए उन्हीं के साथ चली गई है."