scorecardresearch

सचिन तेंदुलकर की फैमिला या सानिया चंडोक की फैमिली, किसके पास है ज्यादा प्रॉपर्टी? जानें

बुधवार को रिश्ते के धागे में बंधने जा रहे सचिन के बेटे अर्जुन की सगाई हो गई. लेकिन इस दौरान यह सब गॉसिप चल रही है कि आखिर जिनसे उसकी सगाई हुई है, वह भी ऊंचे घराने की है. तो ऐसे में कौन ज्यादा अमीर है.

भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंदोक के साथ हुई है. सानिया मुबंई के एक बिजनेसमैन की पोती है. उनका नाम रवि घाई है. सानिया और अर्जुन की सगाई बुधवार को हुई थी. जहां एक तरफ सानिया एक आमीर घराने से आती हैं वहीं अर्जुन भी किसी से कम नहीं. उनके पिता सचिन को 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से जाना जाता है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर किस घराने का पलड़ा ज्यादा भारी है.

.. करोड़ों में खेलते हैं रवि घाई
एक मीडिया रिपोर्ट के अुसार रवि घाई ग्राविस ग्रुप के चेयरमेन हैं. ग्राविस ग्रुप की मुबंई में होटल की एक बड़ी चेन है. यह बेवरेज और फूड इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है. इसके अलावा वह कई ऐसे बिजनेस में भी शामिल हैं जो विश्व स्तर पर चलते हैं. 

कितनी है रवि घाई की नेटवर्थ
रवि घाई की नेटवर्थ की बात करें तो यह ग्राविस ग्रुप का मालिक है. साथ ही यह ग्रुप ब्रुकलिन क्रिमरी का ओनर है जो जाने-माने आई क्रीम बास्किन-रोबिन की भारत में चेन को मैनेज करता है. ग्रैविस फूड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष 624 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था. एक मीडिया रिपोर्ट के अुसार घाई परिवार के मुबंई होटल्स की कीमत 18.43 बिलियन डॉलर है.

कितनी है तेंदुलकर परिवार की नेटवर्थ
तेंदुलकर परिवार की बात करें तो बेशक सचिन तेंदुलकर काफी नामी शख्स हैं लेकिन उनकी भी नेटवर्थ करीब 1300 करोड़ रुपए के करीब है. सचिन की कई प्रॉपर्टी भी मुंबई में है. जिनकी कीमत भी काफी ज्यादा है. यह कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है. वहीं उनकी पत्नी जो पीडिट्रीशयन है उनकी नेटवर्थ 25 करोड़, बेटी की नेटवर्थ 1 करोड़ और अर्जुन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 22 करोड़ है. सचिन तेंदुलकर कई विज्ञापनों से भी पैसा कमाते हैं. यह ब्रांड काफी लग्जरी होते है. लेकिन मोटे तौर पर बात करें तो अर्जुन की होने वाली पत्नी का घराना पैसों के मामले में ज्यादा अमीर है. जबकि सचिन का परिवार करीब 16 बिलियन की नेटवर्थ के साथ है. यह आकड़े कुछ मीडिया रिपोर्ट के आधार पर हैं.