Winter Fashion Hacks
Winter Fashion Hacks
सर्दियां आते ही हम कोई भी कलर के स्वेटर, जैकेट, हुडी और कोट पहन लेते हैं. लेकिन यहीं पर एक छोटा-सा फैशन मिस्टेक आपके पूरे लुक को मोटा दिखा सकता है. सच यह है कि वजन बढ़ा हो या न बढ़ा हो, कुछ रंग के कपड़े ऐसे होते हैं जो बॉडी को असल से ज्यादा चौड़ा दिखाते हैं. नीचे दिए गए 5 फैशन हैक्स ऐसे हैं जो सच में काम करते हैं और बिना डाइट या जिम के आपको पतला दिखा सकते हैं.
बहुत हल्के रंगों से दूरी बनाएं
सर्दियों में ऑफ-व्हाइट, क्रीम, बेबी पिंक या लाइट येलो रंगों का पहनना अच्छा तो लगता है, लेकिन ये रंग बॉडी को फैलाकर दिखाते हैं. खासकर जब फैब्रिक मोटा हो और आपने अंदर से कई कपड़े पहने हों. वहीं ये कलर लाइट रिफ्लेक्ट करके शेप को और बड़ा दिखाते हैं.
पूरा सफेद पहनना आपको दिक्कत में डाल सकता है
पूरा सफेद पहनना इंस्टाग्राम पर एस्थेटिक लगता है, लेकिन रियल लाइफ में यह शरीर की हर कर्व को हाईलाइट कर देता है. सर्दियों में सफेद जैकेट या स्वेट शर्ट पहनने से ऊपर का शरीर बल्की दिखने लगता है. अगर कंट्रास्ट का शौक हो तो सफेद जूते या हल्के रंग के मफलर ट्राय कर सकते हैं.
बहुत चमकीले और शाइनी रंगों से बचें
शाइनी ब्राउन, गोल्डन, मेटैलिक ग्रे जैसे रंग मोटे फैब्रिक में बॉडी को भारी दिखाते हैं. ये लाइट को वापिस भजते हैं, जिससे शरीर फैला हुआ लगता है. वहीं काले, नीले, काई रंग के कपड़े लाइट को खुद में समेट लेते हैं जिससे शरीर के हर कर्वस अच्छे से उभर कर आते हैं.
येलो और मस्टर्ड कम इस्तेमाल करें
येलो और मस्टर्ड रंग बहुत हेप्पी कलर हैं, लेकिन सर्दियों में इन रंग के स्वेटर या कोर्ट पेट और कंधों को चौड़ा दिखाते हैं. खासकर अगर आपका शरीर थोड़ी भारी हो, तो ये रंग इन ही जगहों पर ध्यान खींच लेते हैं.
बहुत ज्यादा वॉर्म टोन भी न पहनें
जैसे ऑरेंज, रस्ट, ब्रिक रेड जैसे वॉर्म टोन्स के कपड़े सर्दियों में कॉजी तो लगते हैं, लेकिन ये भी शरीर को चौड़ा दिखाते हैं. अगर मन हो पहने का तो काले रंग पर इन रंगों के जूते पहन सकते हैं.
डार्क रंग और मेट रंगों के कपड़े शरीर को पतले दिखाते हैं, जबकि हल्के और चमकीले रंग उसे फैला देते हैं. फैशन का मतलब स्किनी दिखना नहीं, बल्कि नपा-तुला दिखना होता है. सही रंग चुनोगे तो सर्दियों भी आप पतले दिखेंगे और आपका कॉन्फिडेंस एकदम हाई रहेगा.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें