पुष्पा फिल्म के लिए जब सारी दुनिया अल्लू अर्जुन को कॉपी कर रही थी तो मां बेटी की इस जोड़ी ने श्रीवल्ली को कॉपी करके कमाल कर दिया. दोनों ने पुष्पा फिल्म के गाने पर गजब का डांस किया. दोनों की जुगलबंदी देखकर अंदाज़ा लग जाता है कि दोनों ने इस डांस के लिए अच्छी खासी प्रैक्टिस कर रखी है. पूरे डांस परफॉरमेंस के दौरान दोनों का गजब का तालमेल दिख रहा है. चेहरे के हाव भाव भी बिल्कुल फिल्म जैसे हैं.
When the whole world was copying Allu Arjun for the film Pushpa, this mother-daughter duo did wonders by copying Srivalli. Both did a wonderful dance on the song of Pushpa film. Seeing the jugalbandi of both, it is known that both have practiced a lot for this dance.