हरियाणा के रोहतक की सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम करने वाले एक मजदूर ने गज़ब का कारनामा कर दिखाया है. धर्मेंद्र नाम के इस मजदूर ने एक मिनट में एक हाथ से 150 नारियल तोड़कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का दावा किया है. इससे पहले केरल के एक युवक ने 122 नारियल तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. धर्मेंद्र ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर उनमें नारियल तोड़ने का जुनून पैदा हुआ. यूपी के बहराइच के रहने वाले धर्मेंद्र का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंडी में जुटे और जैसे ही उन्होंने 150 नारियल तोड़े, लोगों ने उसके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखें Video.
Dharmendra who works in Rohtak's vegetable market as a labourer, achieved a unique record by breaking 150 coconuts with one hand in a minute. Watch this video.