scorecardresearch

गुजराती समाज की अनोखी परंपरा, घोड़ी पर सवार होकर निकली दुल्हन

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अनोखी बारात निकली. जिसमें घोड़ी पर दुल्हन सवार है और बारात में आपको मर्दों से ज्यादा औरतें दिखेंगी. यह गुजराती समाज की अनोखी परंपरा है. इस परंपरा के मुताबिक, दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर बैंड-बाजे संग धूमधाम से बारात लेकर जाती है और दुल्हे को ब्याह का न्यौता देकर आती है.

A unique baraat procession took place in Burhanpur, Madhya Pradesh. In which the bride is riding on a mare and you will see more women than men in the procession. This is a unique tradition of Gujarati society. According to this tradition, the bride rides a mare and takes a procession with a fanfare with a band and comes with a wedding invitation to the bridegroom.