scorecardresearch
धर्म

Ram Mandir Dhwaja Rohan: तस्वीरों में देखिए राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण की भव्यता

Ram Mandir Dhwaja Rohan (Photo/PTI)
1/6

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहरा दिया गया है. धर्म ध्वजारोहण इस बात का प्रतीक है कि अब राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाकर ध्वजा फहराया. यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

Ram Mandir Dhwaja Rohan (Photo/PTI)
2/6

राम मंदिर के शिखर पर फहरा रहा भगवा ध्वजा 20 फीट लंबा, 10 फीट चौड़ा और करीब 3 किलोग्राम वजनी है. ध्वजदंड की ऊंचाई 42 फीट है.

Ram Mandir Dhwaja Rohan (Photo/PTI)
3/6

ध्वजा पर डबल-कोटेड सिंथेटिक लेयर लगाई गई है. इसपर तूफान और बारिश का कोई असर नहीं होगा. पैराशूट नायलॉन कपड़े से बनी इस ध्वजा पर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने पर नुकसान नहीं होगा.

Ram Mandir Dhwaja Rohan (Photo/PTI)
4/6

पीएम मोदी ने कहा कि आज सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों की वेदना विराम पा रही है और संकल्प सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. राम मंदिर के शिखर पर फहरा रहा ये ध्वज भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है.

Ram Mandir Dhwaja Rohan (Photo/PTI)
5/6

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कहा था कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, आज अयोध्या में धर्म ध्वज लहरा रहा है. देश की जनता इस ऐतिहासिक पल की गवाह बन रही है.
 

Ram Mandir Dhwaja Rohan (Photo/PTI)
6/6

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर के जिन लोगों ने बलिदान दिया, आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी. वहां अशोक सिंघल जी को शांति मिलेगी. ध्वज एक प्रतीक होता है.