scorecardresearch
धर्म

Varanasi Dev Diwali 2025: महादेव की नगरी काशी में देव दिवाली मनाने स्वर्ग लोक से आए देवता, 25 लाख दीयों से जगमगाए वाराणसी के घाट, आप भी देखिए मनमोहक तस्वीरें

देव दिवाली
1/9

काशी की भव्य देव दिवाली
महादेव की नगरी काशी में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाई जाती है. इस बार 5 नवंबर 2025 को देव दिवाली मनाई गई. देव दिवाली भगवान शंकर द्वारा त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध करने की खुशी में मनाई जाती है. ऐसा धार्मिक मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग लोक से देवता वाराणसी में देव दिवाली मनाने आते हैं. देव दिवाली पर 25 लाख दीयों से वाराणसी के घाट जगमगा गए.
 

देव दिवाली
2/9

मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो
देव दिवाली पर बनारस के गंगा तट की सीढ़ियों पर जलते लाखों दीयों की रोशनी ने ऐसा मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया, मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया है.  

काशी विश्वनाथ मंदिर
3/9

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
देव दिवाली के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. बाबा के दरबार को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य रूप में सजाया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा.

देव दिवाली
4/9

देव दिवाली पर पीएम मोदी ने पोस्ट की काशी की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव दिवाली पर काशी की तस्वीरें अपने X हेंडल से शेयर की. साथ ही, पीएम मोदी ने लिखा, ‘बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली के अनुपम प्रकाश से आलोकित है. मां गंगा के किनारे काशी के घाटों पर प्रज्ज्वलित लाखों दीपों में सबके लिए सुख-समृद्धि की कामना है. यह दिव्यता और भव्यता हर किसी के मन-प्राण को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. आप सभी को देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. हर-हर महादेव.’
 

देव दिवाली
5/9

लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में किया कैद 
देव दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहुंचकर मां गंगा और बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. नमो घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ. सीढ़ियों पर बैठ और नाव में सवार होकर लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया. लाखों दीयों की जगमगाहट ने काशी की प्राचीनता और आध्यात्मिकता को एक नए आयाम से जीवंत कर दिया. 
 

ग्रीन आतिशबाजी 
6/9

हुई ग्रीन आतिशबाजी 
ललिता घाट के सामने रेती पर ग्रीन आतिशबाजी हुई. पर्यावरण के अनुकूल इस आतिशबाजी में हानिकारक रसायनों का प्रयोग नहीं किया गया. इस अतिशबाजी को लोगों ने खूब आनंद उठाया.

देव दिवाली
7/9

लगाए हर-हर महादेव के नारे  
सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव कुंड देव दिवाली पर हजारों दीयों से जगमग हो उठा. इस दौरान लोगों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए. मंदिर परिसर में 25 हजार दीप जलाए गए.

देव दिवाली
8/9

भव्य सजावट और धार्मिक माहौल की प्रशंसा 
देव दिवाली पर बनारस पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस भव्य सजावट और धार्मिक माहौल की काफी प्रशंसा की. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी बहुत प्रभावशाली और यादगार रहा.
 

देव दिवाली
9/9

दशाश्वमेध घाट पर देशभक्ति का दिखा अद्भुत संगम
देव दिवाली के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सेना और एनडीआरएफ के जवान भी उत्सव में शामिल हुए. घाट का दृश्य राजपथ जैसा प्रतीत हो रहा था. अमर जवान ज्योति की रोशनी से पूरे घाट का माहौल और भी भक्तिमय हो गया. इस महाआरती में 21 बटुक और 42 कन्याएं भाग ले रही थीं, जिन्होंने अपने दिव्य रूप और भक्ति से कार्यक्रम को और भव्य बना दिया.