scorecardresearch
धर्म

Indresh Upadhyay Wedding: कौन हैं मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन? जयपुर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी

Indresh Upadhyay Wedding (Photo/Instagram)
1/7

मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की आज यानी 5 दिसंबर को जयपुर में शादी हुई. इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन का नाम शिप्रा शर्मा है. यह शादी वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुई. शादी के लिए इंद्रेश उपाध्याय फैमिली के साथ जयपुर पहुंच हैं.

Indresh Upadhyay Wedding
2/7

मशहूर कथावाचक की शादी  जयपुर के प्रतिष्ठित आमेर होटल में हुई. इसमें देश-विदेश से मेहमान आए थे. इसमें वृंदावनधाम के संत, कथावाचक, परिवार और कई विशेष अतिथि शामिल हुए.

Indresh Upadhyay Wedding
3/7

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुलहन शिप्रा शर्मा हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं. उनके पिता हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर रह चुके हैं. वर्तमान में उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में रह रहा है.

Indresh Upadhyay Wedding (Photo/Instagram)
4/7

इस शाही शादी में 500 वीआईपी मेहमानों को बुलाया गया. इस शादी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. शुरुआत में मेहंदी-हल्दी कार्यक्रमों के  लिए 100 बाउंसर लगाए गए. जबकि शादी वाले दिन के लिए 100 बाउंसर लगाए गए.

Indresh Upadhyay Wedding
5/7

जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शाही शादी में जानी मानी हस्तियों, सितारों और संतों का जमावड़ा लगा. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संजय दत्त, देवकीनंदन ठाकुर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, अनिरुद्धाचार्य जैसी हस्तियों को बुलाया गया था.

Indresh Upadhyay Wedding (Photo/Instagram)
6/7

जयपुर में शादी से पहले वृंदावन स्थित इंद्रेश उपाध्याय के घर पर शादी की पारंपरिक रस्में हुई.

Indresh Upadhyay Wedding
7/7

इंद्रेश उपाध्याय मशहूर कथावाचक कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर के बेटे हैं. उनकी मां का नाम नारवदा शर्मा है. फैमिली में माता-पिता के अलावा तीन बहनें भी हैं. इंद्रेश उपाध्याय सबसे छोटे हैं.