scorecardresearch
धर्म

Sawan 2025: सावन में चमकेगी किस्मत! इन 4 राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की विशेष कृपा

sawan
1/5

सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. यह महीना भगवान शिव की भक्ति के सबसे खास है. इस माह में मंदिरों में शिव के नाम की गूंज सुनाई देगी. शिवलिंग पर जलाभिषेक करते भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें और हर-हर महादेव के नाम की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा. साथ ही, भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाने वाले हैं. आपको बता दें, यह सावन कुछ खास राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला हैं. भगवान शिव की कृपा से कुछ खास राशियों के लोगों की किस्मत चमक सकती है, दुखों का अंत हो सकता है और जीवन में नई शुरूआत होगी. आइए जानते हैं उन खास राशियों के बारे में.

sawan
2/5

सावन का महीना मेष राशि के जातकों के लिए नई शुरूआत और आत्मबल की वापसी का समय लेकर आ रहा है. आप अंदर से खुद को पहले से ज़्यादा मजबूत, साहसी और तैयार महसूस करेंगे. यह वही समय है, जब आप अपने रुके हुए कामों को आगे बढ़ा सकते हैं और किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में ठोस कदम उठा सकते हैं. जो लोग करियर और पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए यह समय नए मौके लेकर आएगा. घर-परिवार के लोग आपकी बातों को महत्व देंगे और आपके विचारों से प्रेरित होंगे.

sawan
3/5

इस सावन भगवान शिव मिथुन राशि के जातकों को वाणी का वरदान देंगे. आपकी सबसे बड़ी पहचान आपकी बात करने की कला, अब आपकी सबसे बड़ी ताकत बनने वाली है. आप जो कहेंगे वह सुना जाएगा, आप जो समझेंगे, वह सराहा जाएगा. भोलेनाथ की कृपा से इस सावन में आपके सोचने और बोलने का तरीका लोगों को प्रभावित करेगा. जिन रिश्तों में दूरियां थीं, वहां संवाद से नजदीकियां बढ़ेगी. आपकी बातों से न केवल समाधान निकलेंगे, बल्कि लोग जुड़ेंगे भी. यह समय है अपने अंदर के विचारों को दुनिया के सामने रखने का. अगर आप लेखक, शिक्षक, पत्रकार या फिर किसी संवाद से जुड़े हैं, तो यह सावन आपके लिए अवसरों की बारिश लेकर आएगा. इसके लिए आप हर रोज़ शिवजी को जल अर्पित करें. 

sawan
4/5

सावन का पावन महीना सिंह राशि के जातकों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलने वाला है. शिव की कृपा से न सिर्फ आत्मबल बढ़ेगा, बल्कि व्यक्तित्व में भी चमक आएगी. यह वह समय है जब आपकी मेहनत रंग लाएगी. वरिष्ठ आपके काम से प्रभावित होंगे और नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. हर बातचीत में आपका आत्मविश्वास झलकेगा और लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे. यह महीना आपको सशक्त, मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्त्रोत बना सकता है. ऊँ नमः शिवाय का जाप प्रति दिन शांत मन से करें.     
 

sawan
5/5

सावन के पवित्र महीने में कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय आत्म शांति और खुद को समझने का अनमोल अवसर है. भगवान शिव की कृपा से आपकी सोच में गहराई आएगी और मन पहले से शांत रहेगा. आप ध्यान, पूजा और एकांत में बैठकर अपने जीवन के उद्देश्य को लेकर साफ सोच बना पाएंगे. इस दौरान शिव मंत्र का जाप करना बेहद लाभदायक रहेगा.