Amarnath yatra 2022 
 Amarnath yatra 2022 जो भक्त अमरनाथ यात्रा करने का मन बना रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है. इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है. ये यात्रा 43 दिन तक चलने वाली है. रविवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक ये फैसला लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की.
श्राइन बोर्ड की इस बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर विचार किया गया. बैठक में आगामी यात्रा को लेकर कई फैसले लिए गए.
गौरतलब है कि इसबार श्री अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है और परंपरा के मुताबिक रक्षा बंधन के दिन ही समाप्त होगी. इस साल करीब 43 दिन तक भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, बैठक में ये भी कहा गया है कि यात्रा के दौरान सभी भक्तों को सभी कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा, जिसमें मास्क से लेकर हैंड सैनिटाइज करना सभी शामिल होगा.
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के हवाले से ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, “आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की. 43-दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन परंपरा के अनुसार समाप्त होगी. हमने आगामी यात्रा पर भी विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की."
बता दें बाबा बर्फानी की ये यात्रा पूरे दो साल के बाद शुरू होने जा रही है.