
गुजरात में बुधवार से नया साल शुरू हो गया है, बुधवार को सुबह 6 बजे माँ जगतजननी के अंबा मंदिर में माताजी की मंगला आरती की गई. मंगला आरती में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. भक्त सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर माताजी के दर्शन करने पहुँचे थे. भक्तों ने माताजी से नए साल के लिए माँ अम्बा का आशीर्वाद और नए साल में उनके जीवन में सुख-शांति लाने की प्रार्थना की. अंबाजी मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था और रोशनी से भी सजाया गया था. नए साल पर एक भक्त ने 100 ग्राम सोना भेंट किया, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये है.
अंबाजी माता का अनोखा भक्त-
गुजरात में नए साल की शुरुआत में माँ जगतजननी के अंबा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर एक भक्त ने मंदिर को 100 ग्राम सोना भेंट किया. इस सोने की कीमत 13 लाख रुपए है. इस भक्त की आस्था को हर कोई सलाम कर रहा है. नए साल के मौके पर इस मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था.
मंदिर में भक्तों की भारी भीड़-
अंबाजी मंदिर देश का सबसे बड़ा शक्तिपीठ है और नए साल के दिन अंबाजी मंदिर भक्तों से खचाखच भरा नजर आया. नए साल के दिन माताजी को अन्नकूट का भोग लगाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया, 56 भोगों का अन्नकूट लगाया गया. दोपहर में अंबाजी मंदिर में माताजी को सोने की थाली में राजभोग परोसा गया. सोने की थाली का वजन लगभग 10 किलो है. नए साल के दिन अंबाजी मंदिर में 3 आरती की जाती हैं. सुबह मंगला आरती, दोपहर में अन्नकूट आरती और शाम को सायं आरती की जाती है. अन्नकूट आरती में भी भारी भीड़ देखी गई.
गुजरात में है अंबाजी मंदिर-
अंबाजी माता मंदिर गुजरात के बनासकांठा में है. यह मंदिर अरासुर पर्वत पर स्थित है. यहां कोई प्रतिमा नहीं है. यहां सिर्फ पवित्र श्रीयंत्र की पूजा की जाती है. इस यंत्र को कोई सीधे आंखों से नहीं देख सकता है. अंबाजी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है.
(शक्तिसिंह जगतसिंह परमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: