
जीवन की समस्याओं जैसे दुर्घटना, गृह क्लेश और व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के ज्योतिष में उपाय बताए गए हैं. इन उपायों में हनुमान जी की आराधना, कवच धारण, घर में कपूर जलाना और शनि देव से संबंधित वास्तु नियमों का पालन सम्मिलित है.
दुर्घटनाओं से बचाव के लिए करें ये उपाय
दुर्घटनाओं से बचने के लिए हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. अगर आपको दुर्घटना का बहुत ज्यादा डर लगता है तो आप अपनी गाड़ी में हनुमान जी की प्रतिमा जरूर रखें. इसके अलावा, जेनरिक मेडिसिन्स का दान करने से भी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. आप किसी भी हॉस्पिटल में जाकर जेनरिक मेडिसिन्स डोनेट्स करें. इससे आपको रियल लाइफ में वो इवेंट नहीं आएगा.
परिवार में कलह-क्लेश दूर करने के उपाय
यदि परिवार में कलह हो रहा है तो मंगलवार और शनिवार के दिन घर में नमक डालकर पानी का पोछा लगाएं और कपूर जलाएं. घर में कपूर जलाने से लड़ाई-झगड़ा समाप्त हो जाएगा. साथ ही, सुंदरकांड का पाठ करने से भी घर में शांति बनी रहती है. सुंदरकांड बजाने से घर में कलह बिलकुल नहीं होगा.
व्यापार में रुकावटें दूर करने के उपाय
व्यापार में रुकावटें दूर करने के लिए शनि की दिशा, पश्चिम दिशा को शुद्ध करना चाहिए. वेस्ट दिशा में कोई अग्नि सम्बंधित चीज़े ना हो, कोई लाल वस्तु ना हो और वहां पे कोई ज्यादा हरी वस्तु भी ना हो. इसके अलावा काले कपड़े में काली उड़द, काले तिल, कपूर, खड़ा नमक, फिटकरी और दो लौंग के फूल डालकर शनि के मंत्रों से एनर्जिज करके दुकान के एंट्रेंस पर बांधने से व्यापार में वृद्धि होती है.
सेहत के लिए करें ये उपाय
सेहत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. नासे रोग हरे सब पीरा, जपथ निरंतर हनुमत बीरा. इसके अलावा, कुंजीता पदमम शरणम मंत्र भी बहुत पावरफुल है. कुंजीता पदमम शरणम इतना पावरफुल है कि वो लोगों को वेंटिलेटर से भी उठा देता है.
नौकरी में रुकावटें दूर करने के उपाय
नौकरी में रुकावटें दूर करने के लिए नहाने के पानी में सरसों का तेल और काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. वेस्ट दिशा में एक चेस बोर्ड को एस्टब्लिश कर दीजिए और रोज़ खेलिए, वो आपको आपके कार्य के प्रति एक शातिर बुद्धि देगा.
आर्थिक तंगी दूर कैसे करें
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए कुबेर मंत्र का पाठ करना चाहिए और माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए. माता लक्ष्मी को खीर जरूर खिलाएं.