Ram Temple (Photo/ANI)
Ram Temple (Photo/ANI) अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया. इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि ये नए युग का शुभारंभ है. देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. अयोध्या में सुविधाएं बढ़ रही हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम राज्य का ध्वज जो कभी अयोध्या में फहराता था और संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करता था, वो ध्वज फिर से फहराया है. उन्होंने कहा कि मंदिर बनने में समय लगा. 500 साल छोड़ दें, तब भी 30 साल तो लगे ही हैं.
आज संपूर्ण विश्व राममय है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है. हर राम भक्त के ह्दय में असीम कृतज्ञता है, अपार अलौकिक आनंद है, सदियों के घाव भर रहे हैं, सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि 500 साल तक प्रज्ज्वलित रही.
ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये धर्म ध्वज केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जारण का ध्वज है. इसका भगवा रंग, इसपर रचित सूर्यवंश की ख्याति और अंकित वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को प्रतिरुपित करता है. ये ध्वज संकल्प है, ये ध्वज सफलता है, ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है. ये ध्वज सदियों से चले आ रहे सपनों का साकार रूप है. ये ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है. ये धर्म ध्वज प्रभु श्रीराम के आदर्शों का उद्घोष करेगा. ये धर्म ध्वज आह्वान करेगा, सत्यमेव जयते.
ये ध्वज दूर से ही रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराएगा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि ये धर्म ध्वज कामना करेगा, भेदभाव, पीड़ा, परेशानी से मुक्ति, समाज में शांति और सुख हो, ये धर्म ध्वज हमें संकल्पित करेगा कि हम ऐसा समाज बनाएं कि गरीबी ना हो, कोई दुखी-लाचार ना हो. पीएम ने कहा कि जो लोग किसी कारण मंदिर नहीं आ पाते और दूर से मंदिर के ध्वज को प्रणाम कर लेते हैं, उन्हें भी उतना ही पुण्य मिल जाता है. ये धर्म ध्वज दूर से ही रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराएगा और युगो-युगो तक प्रभु श्रीराम के आदेशों और प्रेरणाओं को मानवमात्र तक पहुंचाएगा. मैं संपूर्ण विश्व के करोड़ों रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
2047 तक भारत को विकसित बनाना ही होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा तो हमें 2047 तक विकसित भारत करना ही होगा. हमने कहा था कि आने वाले एक हजार साल के लिए भारत की नींव मजबूत करनी है. जो सिर्फ वर्तमान की सोचते हैं, वो आने वाली पीढ़ियों के साथ अन्याय कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि जब हम नहीं थे, तब भी ये देश था, जब हम नहीं रहेंगे, तब भी ये देश रहेगा. हमें आने वाली सदियों को ध्यान में रखना ही होगा, इसके लिए भी हमें प्रभु राम से सीखना होगा. हमें उनके व्यक्तित्व को समझना होगा. हमें याद रखना होगा कि राम यानी आदर्श, राम यानी मर्यादा, राम यानी जीवन का सर्वोच्च चरित्र, राम यानी धर्म पथ पर चलने वाला व्यक्तित्व, राम यानी जनता के सुख को सर्वोपरी रखना, राम यानी धर्म और क्षमा का जरिया, राम यानी विवेक की प्रकाष्ठा, राम यानी कोमलता में दृढ़ता, राम यानी श्रेष्ठ संगति का चयन, राम यानी विनम्रता में महाबल.
पीढ़ियां बदली, आस्था अडिग रही- आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह विकसित भारत की संकल्पना का प्रतीक भी है, क्योंकि संकल्प का कोई विकल्प नहीं. पिछले 11 वर्ष में बदलते हुए भारत को हम सबने अपनी आंखों से देखा है. एक नए भारत का दर्शन हम सब लोग कर रहे हैं, जहां पर विरासत और विकास का एक बेहतर समन्वय इसे एक नई ऊंचाई की ओर ले जा रहा है. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को राशन का लाभ, 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ, हर जरूरतमंद को आवास की सुविधा, हर व्यक्ति को बिना भेदभाव को शासन की सुविधाओं का यह राम राज्या की उद्घोषणा है. इसका आधार विकसित भारत है, यह उसी का संकल्प है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 सालों में पीढ़ियां बदली, सत्ता बदली, लेकिन आस्था अडिग रही, अचल रही. आस्था न झुकी और न रुकी. जन-जन का विश्वास अटल था. जब आरएसएस जैसे संगठन के हाथों में कमान आई. उन्होंने कहा कि एक मुंह से बिना किसी परवाह किए उद्घोष निकलता था कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: