
चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. साथ ही दर्शन का एक नया रिकॉर्ड भी बना रहे हैं. मौसम की बेरुखी भी लोगों का हौसला नहीं तोड़ पा रही है.
मनोकामना के लिए पहुंचे दर्शन के लिए
आस्था और श्रद्धा से भरपूर लोग बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए केदार धाम पहुंच रहे हैं. इस बार चार धाम यात्रा में अभी तक सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 मई को कपाट खुलने के बाद से 21 दिनों में 4.77 साथ से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं.
यात्रा से पहले कुछ चीज़ हैं जरूरी
अगर आप भी चार धाम यात्रा जाने की सोच रहे हैं, तो हेल्थ को लेकर आपको जागरूक रहना होगा. बदलता मौसम एक बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ा हो रहा है. इसलिए मौसम के हिसाब से ही अपनी तैयारी पूरी करके ही यात्रा के लिए निकलें.
केदारनाथ धाम में गूंजा महादेव का उद्घोष
बाबा केदार के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों का आगमन लगातार जारी है. केदारपुरी में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और हर व्यक्ति अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. मौसम की बेरुखी भी लोगों का हौसला नहीं तोड़ पा रही है. अपनी मनोकामना के लिए आस्था और श्रद्धा से भरपूर लोग बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.
लगातार बढ़ती भीड़
उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. खासतौर से केदारनाथ धाम आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बार चार धाम यात्रा में अभी तक सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. अब तक 4.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं.
गुरुवार 22 मई को 24,158 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दरबार में हाजिरी लगाई. इससे पहले शुरुआती 20 दिनों में 4.50 से अधिक श्रद्धालु केदार धाम में दर्शन करने पहुंचे, जो एक नया रिकॉर्ड है. मंदिर के कपाट खुलने के शुरुआती चार दिनों में ही 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदार धाम पहुंचकर नया कीर्तिमान कायम किया था.