
सितंबर 2025 में एप्पल अपनी iPhone 17 की सीरीज़ को लॉन्च करने जा रहा है. iPhone 17 की सीरीज़ में 4 फोन मुख्य रूप से होंगे जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air लॉन्च होंगे.
इस सीरीज का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार है. चारों मॉडल की बात करें तो इनकी कीमत और स्पेक्स एक-दूसरे से काफी अलग होंगे. भारत में आईफोन 17 सीरीज की कीमत 89,900 रुपये के आसपास शुरू होने की उम्मीद है.
क्या है फोन की लॉन्च डेट
फिलहाल एप्पल की तरफ कोई ऐसा आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिसमें लॉन्च डेट की बात की गई हो. इन चारों फोन को सितंबर में होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा.
आईफोन 17 एयर टॉप रहेगा या फ्लॉप रहेगा
दरअसल यह 17 सीरीज़ का काफी खास फोन माना जा रहा है. इसको तैयार करने के पीछे एप्पल का जो दिमाग रहा है, वह इस बात पर फोकस्ड है कि इसको छोटा पैकेट बड़ा धमाका बनाना है. यानी कम साइज में ज्यादा फीचर देने की कोशिश एप्पल ने की है.
लेकिन शायद यह सोच एप्पल के इस मॉडल को डूबा भी सकती है. कैमरा पसंद लोगों के लिए इस फोन में कोई टेलिफोटो कैमरा या फिर वाइड एंगल कैमरा नहीं मिलेगा. इसके बैक में केवल आपको 48 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलेगा.
वहीं एप्पल ने इस फोन की मोटाई को भी काफी कम रखने की कोशिश की है. जो कि करीब 5.5mm है. जो कि गैलेक्सी एस25 एज की मोटाई से 0.3mm कम है. आईफोन 17 एयर का वजन भी 145 ग्राम रखा गया है. लेकिन मामला गड़बड़ा जाता है कि इसकी बैटरी के मामले में.
क्या है बैटरी के साथ दिक्कत
आज जहां लोग फोन पर गेमिंग, एडिटिंग और व्लॉग्स बनाना पसंद करते हैं. तो ऐसे में उम्मीद रखी जाती है एक ज्यादा पावर वाली बैटरी की. जिसका स्टैंडबाय टाइम ठीक-ठाक हो. आजकल नॉर्मल रेंज में भी फोन में बैट्री 4000-5000 mAh की मिल जाती है. लेकिन एप्पल ने यहां कुछ हटकर किया है.
दरअसल आईफोन 17 एयर में केवल 2800 mAh की बैटरी दी गई है. जो मौजूदा आईफोन प्लस मॉडल से 40 फीसदी छोटी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बैटरी में इतनी क्षमता है कि यह आज के लोगों की डिमांड के अनुसार फोन को सहारा दे पाएगी. या फिर लोगों को बार-बार फोन चार्जिंग पर लगाने के लिए मजबूर करेगी.