Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बजरंग बली की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशे ख्याल...जानिए क्या करें और क्या नहीं?
हिंदू धर्म एक समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत की विशेषता है. इसने वेदों, उपनिषदों और भगवद गीता सहित धार्मिक और दार्शनिक ग्रंथों की एक विस्तृत श्रृंखला को जन्म दिया है.भगवान हनुमान को सबसे शक्तिशाली देवता माना जाता है. उन्हें पवनपुत्र हनुमान भी कहा जाता है.
Hanuman Jayanti - नई दिल्ली,
- 06 अप्रैल 2023,
- (Updated 06 अप्रैल 2023, 11:19 AM IST)
पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती हर साल चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है. इसके अलावा कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र पूर्णिमा 6 अप्रैल 2023 के दिन यानी आज मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भक्त साल के अलग-अलग समय में हनुमान जयंती की पूजा करते हैं. लेकिन उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा वाले दिन पड़ने वाली इस हनुमान जयंती का अपना अलग ही महत्व है.
आमतौर पर लोग इस दिन को हनुमान जयंती कहते हैं. इस दिन का सामान्य नाम हनुमान व्रतम है. ऐसा कहा जाता है कि हनुमान का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था. हनुमान जयंती पर मंदिरों में भोर से पहले और बाद में आध्यात्मिक बातें होती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को शांति, शक्ति और समृद्धि प्राप्त होती है. इस दिन बजरंग बली की पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आइए जानते हैं उनके बारे में.
क्या करें?
- हनुमान जयंती के दिन बंदरों को गुड़ खिलाना बहुत शुभ माना जाता है.
- हनुमान जयंती के दिन दान करना शुभ बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दान करने से आपकी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-शांति आती है.
- भगवान हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं.
- हनुमान जयंती के दिन सभी को ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए, विशेषकर साधक को.
- हनुमान जी की पूजा में लाल रंग के फूल, शुद्ध देसी घी या तिल के तेल का प्रयोग करना चाहिए.
- प्रसाद के रूप में, भक्त भगवान को बूंदी, बेसन के लड्डू और इमरती अर्पित कर सकते हैं क्योंकि ये उनकी पसंदीदा मिठाई हैं.
क्या ना करें?
- हनुमान जयंती की पूजा करते समय याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस दिन भगवान श्री राम की भी विधिवत पूजा करनी चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि भगवान हनुमान भगवान राम के प्रबल अनुयायी थे इसलिए हनुमान जयंती पर भगवान राम को ना भूलें क्योंकि इससे भगवान बजरंगबली नाराज हो सकते हैं.
- हनुमान जयंती के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- हनुमान जयंती के दिन बंदरों के साथ-साथ किसी भी जानवर को परेशान या नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.
- हनुमान जयंती के दिन शराब या नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- आज के दिन लोगों से लड़ाई-झगड़े, गाली-गलौज से बचें.
- मांसाहारी भोजन का त्याग करना चाहिए.