Symbolic Photo
Symbolic Photo नकारात्मक ऊर्जा यानी नेगेटिव एनर्जी आपके घर और जीवन को प्रभावित कर सकती है. शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि हर व्यक्ति और वस्तु से तरंगें निकलती हैं, जो सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करती हैं. उन्होंने कहा कि नकारात्मक ऊर्जा जीवन में रुकावटें और अपयश लाती हैं. वह घर की सकारात्मक ऊर्जा से माहौल खुशनुमा रहता है.
घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत
यदि आपके घर में मिठाई या मीठी चीजें खुली रखी हों और चींटियां न लगें, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है. बार-बार तुलसी का पौधा लगाने पर भी अगर वह सूख जाए, तो यह भी नेगेटिव एनर्जी का संकेत है. घर में दीवारों पर बार-बार सीलन आना या दवाइयों पर अत्यधिक खर्च होना भी नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति को दर्शाता है.
नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव
नकारात्मक ऊर्जा होने पर घर में प्रवेश करते ही मन खराब हो सकता है. घर के सदस्यों के बीच तालमेल बिगड़ सकता है और बेवजह विवाद हो सकते हैं. महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं और जीवन में उन्नति बाधित हो सकती है. इसके अलावा बिना कारण पैसा बीमारियों और अन्य खर्चों में चला जाता है. यदि घर में नेगेटिव एनर्जी है, तो जीवन में सुख और चैन का अनुभव नहीं होगा.
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं. घर में सूर्य के प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करें. खिड़कियां और रोशनदान बनवाकर घर में प्राकृतिक रोशनी आने दें. गमलों में या जमीन पर फूलों के पौधे लगाएं. घर में नमक मिले पानी से पोछा लगाएं. हर अमावस्या को घर की सफाई करें और अनुपयोगी चीजों को दान करें. सुबह पूजा स्थान की सफाई करें. मंत्र जप करें और तीन बार शंख बजाएं.
नियमित रूप से गूगल की सुगंध वाली धूपबत्ती जलाएं और अगरबत्ती की सुगंध पूरे घर में फैलाएं. स्वस्तिक के चिह्न को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है. इससे सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. आप यदि स्वास्तिक का निशान अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाते हैं, तो इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी और नेगेटिव एनर्जी कम होगी. घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. ये कई तरह की परेशानियों से आपको छुटकारा दिला सकता है. मां लक्ष्मी का स्वरूप तुलसी का पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है.