
दीपों के पर्व दीपावली की आहट के साथ ही अमरावती के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. गांधी चौक से लेकर राजकमल चौक तक सजे बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. लोग मिट्टी के दीए, रंगोली, खिलौने और घर सजाने का सामान खरीदते नजर आ रहे हैं. वहीं बच्चों में नए कपड़े और पटाखों की खरीदारी को लेकर खास उत्साह दिखाई दे रहा है.
रंगोली से पटाखों के लिए लगी भीड़
इस बार की दिवाली में ‘वोकल फॉर लोकल’ का जोश साफ झलक रहा है. लोग बड़े शोरूम की जगह स्थानीय दुकानों से देशी उत्पाद खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं. मिट्टी के दीयों से लेकर हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुओं तक हर चीज़ पर ग्राहकों की नजर है. इसलिए शहर में काफी भारी ट्रैफिक भी देखने को मिल रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई खरीददारी करने के लिए बाहर निकला हुआ है.
गांधी चौक मार्केट में दुकानों पर भारी भीड़ लग रही हैं. कई महिलाएं झाड़ू और रंगोली की खरीददारी कर रही हैं. खास तौर पर जहां वोकल फॉर लोकल की बात है तो इसको ध्यान में रखते हुए महिला मिट्टी के दिए खरीद रही हैं. इन दियों की दुकान पर काफी भीड़ लगी हुई है. वहीं, बच्चे अपनी माताओं के साथ दिवाली के नए कपड़े और पटाखे खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
पांच दिन चलता है दीप महोत्सव
अमरावती में पांच दिन तक चलने वाले दीप महोत्सव के चलते हर ओर उत्सव का माहौल है. शाम होते ही बाजारों की जगमग रोशनी और लोगों का उल्लास देखकर साफ महसूस होता है कि अमरावती पूरी तरह दिवाली के रंग में रंग चुकी है.
खरीददारी है बाकी..
बाजार में खरीददारी करने निकली एक बच्ची से जब बात की तो उसने बताया कि वह कई चीज़े खरीद चुकी है, लेकिन अभी उसकी खरीददारी बाकी है. जिसमें माता की चुन्नी भी शामिल है. पटाखों को लेकर जब उससे बात की गई तो लड़की ने बताया कि पटाखों को लेकर भी उसमें काफी जोश है और वह कई तरह के पटाखे खरीदेगी.
-धनंजय साबले की रिपोर्ट