scorecardresearch

Kanpur: कानपुर के इस मंदिर में होती है मानसून को लेकर भविष्यवाणी, सदियों पुराना है मंदिर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मंदिर है, जिसको लेकर दावा किया जाता है कि इसमें बरसात को लेकर भविष्यवाणी होती है. भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा पर गुंबद से गिरने वाली पानी की बूंदों से मानसून की भविष्यवाणी होती है

Kanpur Jagannath Temple Kanpur Jagannath Temple

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा प्राचीन मंदिर मौजूद है, जो मानसून के आने से पहले ही बारिश की स्थिति का संकेत दे देता है. सदियों पुरानी इस परंपरा में लोगों की गहरी आस्था है और हर साल यहां का अनोखा नजारा लोगों को चकित कर देता है.

बेहटा और आसपास के गांव के लोगों का दावा है कि करीब 4 हजार साल पुराने इस मंदिर से संकेत हो जाता है कि इस साल कैसे बारिश होगी. ये भविष्यवाणी सटीक साबित होती है. इसलिए लोगों की मंदिर में आस्था है.

बारिश की भविष्यवाणी करता है ये मंदिर-
शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर, घाटमपुर के बेहटा गांव में स्थित भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि वर्षा की भविष्यवाणी के लिए भी प्रसिद्ध है. मौसम विभाग के अलावा लोग यहां की भविष्यवाणी को भी मानते हैं. यही वजह है कि देश-विदेश से कई वैज्ञानिक भी इस रहस्य को समझने के लिए यहां आ चुके हैं.

सम्बंधित ख़बरें

बारिश से पहले टपकती है पानी की बूंदें-
मंदिर के महंत केपी शुक्ला बताते हैं कि मानसून से लगभग एक हफ्ता पहले, भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा पर मंदिर के गुंबद से पानी की बूंदें गिरने लगती हैं. उनका कहना है कि अगर पत्थर हल्की नमी लिए हो तो कम बारिश होती है, बूंदें साफ दिखाई दें तो सामान्य बारिश होती है और अगर बूंदें ज्यादा मात्रा में हों तो अच्छी बारिश के संकेत होते हैं. इस साल भी उन्होंने अच्छा मानसून होने की संभावना जताई है.

अनसुलझा है रहस्य-
अब तक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया यह रहस्य महंत का कहना है कि यह मंदिर ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर से भी पुराना है. यहां मौर्य, गुप्त और सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष भी मिले हैं. रविवार की रात भी प्रतिमा पर बूंदें देखी गईं. कई वैज्ञानिक अब तक इसकी जांच कर चुके हैं, मगर इसका रहस्य अब भी अनसुलझा है.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक और गांववाले-
वैज्ञानिकों की नज़र में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक एस. एन. सुनील पांडेय बताते हैं कि उन्होंने दो बार मंदिर का निरीक्षण किया. उनके मुताबिक पत्थर में नमी जमने से बूंदें बन जाती हैं, जिसे लोग मानसून का संकेत मानते हैं. हालांकि, इसके पीछे का असली कारण अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.

गांव के बुजुर्ग भगवान दीन का कहना है कि यह चमत्कार हर साल दिखाई देता है और भविष्यवाणियां अक्सर सही साबित होती हैं. गांव की ही अंशिका वर्मा बताती हैं कि भीषण गर्मी के बीच प्रतिमा पर बूंदें देखना रहस्य जैसा लगता है. उनके पूर्वज भी इन्हीं बूंदों के आधार पर मानसून का अंदाजा लगाया करते थे.

(सिमर चावला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: