
सावन का महीना चला हुआ है. भगवान शिव के भक्त इन दिनों कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. कांवड़ यात्रा में भक्तों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई पूरी फैमिली के साथ कांवड़ यात्रा कर रहा है तो कोई बच्चों को प्रैम में बैठाकर यात्रा पर निकला है. कांवड़ यात्रा के दौरान अनोखे कांवड़ दिख रहे हैं. हरियाणा के करनाल से 4 दोस्त पैदल कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. ये सभी दोस्त हरिद्वार से 1 लीटर जल लेकर करनाल पहुंचे हैं. इन दोस्तों की भोलेबाबा से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी दोस्ती बनी रहे और फैमिली पर भोले बाबा का कृपा बनी रहे.
4 दोस्तों की कांवड़ यात्रा-
हरियाणा के करनाल के रहने वाले चार दोस्त हरिद्वार से 81 लीटर जल भरकर कांवड़ लेकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए चले हैं. सभी दोस्त अपने कंधे पर कांवड़ लेकर करनाल के बड़ा गांव पहुंचे हैं. इन चारों दोस्तों का कहना है उनकी दोस्ती इसी तरह बनी रहे और परिवार पर भी भगवान शिव की कृपा बनी रहे.
81 लीटर जल लेकर निकले हैं 4 दोस्त-
शिव भगत कुश ने बताया 16 जुलाई को हरिद्वार से हम चार दोस्त 81 लीटर जल लेकर निकले थे. आज बड़ा गांव में पहुँचे हैं. 23 जुलाई को करनाल में भगवान शिव के मंदिर में पहुँचकर अभिषेक करेंगे. भगवान शिव से केवल यही मांगा है कि चारों की दोस्तों की जोड़ी इसी तरह से बनी रहे. उन्होंने कहा कि रास्ते में सभी तरह से इंतजाम सरकार और प्रशासन की ओर से किए गए हैं. भोले बाबा की कृपा से उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत रास्ते मे नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सावन का महीना है, भोले बाबा का हम 81 लीटर जल लेकर आए हैं. उन्हें बहुत खुशी है.
शिव भक्त लखनलाल ने कहा कि हम चार दोस्त हरिद्वार जल लेजर निकले थे. उन्होंने कहा कि यही मन्नत लेकर भोले बाबा के यहां गए थे, हमारा शिव परिवार खुश रहे. उन्होंने कहा रास्ते में बहुत अच्छे प्रबंधन शिव भक्तों के लिए किए गए हैं.
(कमलदीप की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: