खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुलीं
खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुलीं Khajrana Ganesh Mandir Donation: विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी में आए दान की गणना जारी है. पिछले तीन दिनों से चल रही गिनती में अब तक 1 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो चुके हैं. इन दान पेटियों से जहां बड़ी मात्रा में नकद रुपए मिले, वहीं विदेशी मुद्राएं, सोने-चांदी के आभूषण, और भगवान को संबोधित सैकड़ों श्रद्धालु पत्र भी निकलें. इसके साथ ही गिनती के दौरान 500 और 2000 रुपए के बंद हो चुके नोट भी पाए गए हैं.
दरअसल, खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां हर चार माह में खोली जाती हैं. इससे पहले जुलाई माह में दान पेटियां खोली गई थीं, जिसमें 1 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. वही मंदिर की दान राशि की गिनती की पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पूरे कार्य की वीडियो रिकॉर्डिंग भी सुनिश्चित की गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
वही आगामी 31 दिसंबर और नववर्ष पर खजराना गणेश मंदिर में भारी भीड़ की संभावना है. हर साल की तरह इस बार भी यहां देश-विदेश से हजारों भक्तों के आने की उम्मीद है. बता दें कि, खजराना गणेश मंदिर न केवल आम श्रद्धालुओं बल्कि कई नेताओं, नामी उद्योगपतियों, खिलाड़ियों और फिल्म सितारों की भी आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है. इंदौर के इस आस्था स्थल पर दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं, और इसी वजह से यहां दान पेटियों में हर बार बड़ी राशि जमा होती है.
खजराना गणेश मंदिर की मान्यता
खजराना गणेश मंदिर इंदौर का प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ गणेश जी के चरणों में अपनी मनोकामनाएं अर्पित करते हैं. खजराना गणेश मंदिर की मुख्य मान्यता यह है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है, इसलिए भक्त भगवान गणेश की पीठ पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और मन्नत पूरी होने पर सीधा करते हैं. यह मंदिर आस्था व सांस्कृतिक महत्व का केंद्र है, जिसे महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने बनवाया था. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और मंदिर को बड़ी मात्रा में दान भी प्राप्त होता है.
(रिपोर्टर: धर्मेंद्र शर्मा)