scorecardresearch

सावन की अंतिम सोमवारी पर थानेश्वर स्थान मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भोले बाबा को खुश करने में जुटे भक्त

कांवड़ यात्रा मार्ग में जगह-जगह बोल बम सेवा शिविर लगाए गए थे. स्टेशन रोड, मगरदही, विवेक विहार सहित कई स्थानों पर स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने कांवड़ियों के बीच फल, शरबत, पानी, जूस और चाय का वितरण किया.

Sawan Somwar Sawan Somwar
हाइलाइट्स
  • बोल बम के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

  • झमटिया घाट से पैदल गंगाजल लाकर कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर जिले के प्रसिद्ध थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट से लाखों कांवड़िए गंगाजल लेकर यहां पहुंचे. वर्षों पुरानी इस परंपरा को निभाते हुए इस बार भी रविवार की शाम से ही शिव भक्त झमटिया से पैदल गंगाजल लेकर थानेश्वर स्थान की ओर निकल पड़े थे.

हजारों कांवड़ियों ने किया थानेश्वर स्थान में जलाभिषेक
कांवड़ यात्रा मार्ग में जगह-जगह बोल बम सेवा शिविर लगाए गए थे. स्टेशन रोड, मगरदही, विवेक विहार सहित कई स्थानों पर स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने कांवड़ियों के बीच फल, शरबत, पानी, जूस और चाय का वितरण किया. स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी सेवा शिविर में पहुंचे और श्रद्धालुओं को अपने हाथों से फल-जूस बांटे. माथे पर चंदन का तिलक लगाकर वे खुद शिवभक्ति में लीन दिखे.

Kanwariya Yatra

बोल बम के नारों से गूंज उठा मंदिर
रविवार रात 12 बजते ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा. शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग लाइनें मंदिर के मुख्य द्वार से दूर तक लगी रहीं. जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालु भक्ति में झूमते दिखे. वहीं, झमटिया से दंडवत करते हुए पहुंचे एक भक्त ने अपने सहयोगी के साथ थानेश्वर स्थान में जलाभिषेक किया, जिसे देखकर अन्य श्रद्धालु भी भावविभोर हो उठे.

विधायक शाहीन ने की ‘परिवर्तन’ की कामना
इस अवसर पर विधायक शाहीन ने भगवान शिव से कामना की कि 2025 बिहार के लिए परिवर्तन का वर्ष बने. उन्होंने कहा, "हम हर वर्ष सेवा करते हैं लेकिन 2025 खास है. इस बार हम दुआ कर रहे हैं कि प्रदेश से बेरोजगारी और गरीबी दूर हो, पलायन रुके और हर युवा को रोजगार मिले. यह साल बिहार के लिए बदलाव का साल हो."

Sawan

शिवरात्रि के इस विशेष अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद रही.