Worship of Lord Shiva (Photo: PTI)
Worship of Lord Shiva (Photo: PTI)
मौनी अमावस्या हर साल माघ महीने की अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल मौनी अमावस्या 18 जनवरी दिन रविवार को है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान, ध्यान और दान करने भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन भोलेनाथ, भगवान विष्णु, सूर्यदेव और मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है. मौनी अमावस्या पर शिवलिंग को पंचामृत से स्नान जरूर कराएं. सबसे पहले शिवलिंग पर शुद्ध जल अर्पित करें. इसके बाद दूध, घी, शक्कर या गुड़, दही, गंगाजल आदि से शिवजी का स्नान कराएं. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से सभी पापों का नाश होता है.
आपको मालूम हो कि इस बार मौनी अमावस्या के दिन शिववास योग सहित कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं. ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन भोलेनाथ कैलाश पर मां पार्वती के साथ रहेंगे. इस समय में शिव-शक्ति की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. भक्त के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. आइए जानते हैं मौनी अमावस्या के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र सहित और कौन से पत्ते चढ़ाने पर धन लाभ होता है और महादेव की सालों भर कृपा बनी रहती है.
1. शिवलिंग पर चढ़ाएं बेलपत्र
भोलेनाथ को बेलपत्र बहुत ही ज्यादा प्रिय है. शिवभक्त हर सोमवार और विशेष पर्व-त्योहारों पर शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाते हैं. मौनी अमावस्या के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाने चाहिए. मौनी अमावस्या के दिन गंगा या किसी और नदी या घर में स्नान करके के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए. इसके बाद घर के मंदिर या पास के शिवालय में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र और जल अर्पित करना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो भोलेनाथ आपके सारे कष्ट हर लेंगे. आपके पास धन की बढ़ोतरी होगी.
2. धतूरे के पत्ते करें शिवलिंग पर अर्पित
भगवान शिव को धतूरे का पत्ता भी बहुत प्रिय है. ऐसे में आप मौनी अमावस्या के दिन शिवलिंग पर धतूरे के पत्ते जरूर चढ़ाएं. इस दिन धतूरा और इसके पत्ते को शिवलिंग पर अर्पित करने से आपके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहेगी. महादेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.
3. आक के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाएं
हिंदू धर्म में आक के पेड़ को काफी शुभ माना गया है. महादेश को आक के पत्ते और फूल बेहद प्रिय हैं. ऐसे में आप मौनी अमावस्या के दिन स्नान आदि करने के बाद शिवलिंग पर आक के पत्तों को चढ़ा सकते हैं. ऐसी धार्मिक मान्यता है आक के पत्ते अर्पित करने से शंकर भगवान भक्त पर जल्दी प्रसन्न होते हैं.
4. शिवलिंग पर अपामार्ग के पत्ते करें अर्पित
आप मौनी अमावस्या के दिन सुबह शुभ मुहूर्त में स्नान आदि करने के बाद शिवलिंग पर अपामार्ग के पत्ते चढ़ा सकते हैं. भगवान शंकर को अपामार्ग के पत्ते बहुत ही अच्छे लगते हैं. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर अपामार्ग के पत्ते चढ़ाने से शिवभक्तों के जीवन में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है. महादेव अपने भक्तों के लिए मोक्ष का द्वार खोलते हैं.
5. शिवलिंग पर चढ़ाएं शमी के पत्ते
हिंदू धर्म में शमी के पड़ को बहुत ही पवित्र माना जाता है. शमी के पत्ते से लेकर इसकी लकड़ी तक का पूजा-पाठ में उपयोग किया जाता है. शमी के पत्तों का इस्तेमाल महादेव, भगवान गणेश और शनिदेव की पूजा में विशेष रूप से किया जाता है. आप मौनी अमावस्या के दिन शिवलिंग पर शमी के पत्ते अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से आप पर शिवजी प्रसन्न होंगे. आपके जीवन में खुशियां भर जाएंगी. आपको किसी भी प्रकार के दुखों का सामना नहीं करना पड़ेगा.