Raksha Bandhan 2025: भारत ही नहीं इन देशों में भी मनाया जाता है रक्षाबंधन, ये मुस्लिम देश भी शामिल, जानें
रक्षाबंधन भारत का प्रमुख त्योहार है. इस साल ये पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन हिन्दू धर्म का बड़ा त्योहार है. इस पर्व को सिर्फ भारत में ही नहीं, कई देशों में भी मनाया जाता है. इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं.
पूरे देश में रक्षाबंधन की तैयारी शुरू हो गई है. भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा.रक्षाबंधन हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. ये भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. बदले में भाई बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं और बहन को गिफ्ट भी देते हैं.
हर साल रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस साल ये तिथि 9 अगस्त को पड़ रही है. 9 अगस्त के दिन पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. बहनें भाइयों की कलाई में राखी बांधेगी. रक्षाबंधन भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस पर्व को सिर्फ भारत में ही नहीं कई देशों में मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार भारत के अलावा किन देशों में मनाया जाता है. आइए इस बारे में जानते हैं.
नेपाल
भारत की तरह नेपाल में हिन्दुओं की आबादी ज्यादा है. नेपाल में भारत जैसी ही सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं देखने को मिलती हैं.
नेपाल में रक्षाबंधन को "जनै पूर्णिमा" के नाम से जाना जाता है. इस दिन पुरुष लोग पवित्र धागा (जनै) बदलते हैं और महिलाएं भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं.
नेपाल में इस पर्व का धार्मिक महत्व भी होता है. इस दिन लोग नदियों में स्नान करते हैं और कुंभेश्वर मंदिर (ललितपुर) जैसे तीर्थों में विशेष पूजा करते हैं.
मॉरीशस
मॉरीशस में भारतीय मूल की आबादी लगभग 70% है जिनमें से अधिकतर हिंदू हैं. मॉरीशस और भारत की संस्कृति काफी मिलती-जुलती है.
मॉरीशस में रक्षाबंधन पारिवारिक और सामाजिक त्योहार की तरह मनाया जाता है. बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं. पुरुष वचन देते हैं कि वे अपनी बहनों की रक्षा करेंगे.
मॉरीशस में इस दिन अक्सर स्कूलों, ऑफिसों और मंदिरों में रक्षाबंधन सामूहिक तौर पर भी मनाया जाता है.
फिजी
फिजी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग 19वीं सदी में गन्ना मजदूरी के लिए यहां बसाए गए थे.
फिजी में भारतीय मूल के लोग रक्षाबंधन धूमधाम से मनाते हैं. रक्षाबंधन यहां एक पारिवारिक उत्सव है और इसे विशेष महत्व दिया जाता है.
रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों को पारंपरिक तरीके से राखी बांधती हैं और व्रत भी रखती हैं.
कई स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं में भी राखी बंधन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जहां बच्चे अपने दोस्तों को भी राखी बांधते हैं.
त्रिनिडाड और टोबैगो
त्रिनिडाड और टोबैगो में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस देश में भी भारतीय मूल के लोग रहते हैं.
भारतीय मूल की आबादी अपने धार्मिक रीति-रिवाजों को अब तक संजोए हुए है. यहा रक्षाबंधन को पारिवारिक स्तर पर मनाया जाता है.
इस देश में बहनें घर पर मिठाई बनाकर भाइयों को राखी बांधती हैं. और भाई उन्हें उपहार देकर सम्मान देते हैं. कई भारतीय सांस्कृतिक संगठन रक्षाबंधन समारोह का आयोजन भी करते हैं.
रक्षाबंधन 2025 (Photo Credit: Getty)
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका में बसे हिंदू समुदाय में रक्षाबंधन एक महत्वपूर्ण त्योहार बन गया है. मंदिरों और हिंदू संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से रक्षाबंधन मनाया जाता है.
इस दिन महिलाएं सिर्फ अपने सगे भाइयों को ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में अन्य पुरुषों को भी राखी बांधती हैं.इससे समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया
इन देशों के अलावा दुनिया भर में कई और देश हैं जहां रक्षाबंधन मनाया जाता है. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भाई-बहन का त्योहार मनाया जाता है.
इन देशों में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं जो अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं. रक्षाबंधन के दिन बहनें डाक या ऑनलाइन साइट्स के ज़रिए राखियां भेजती हैं.
इन जगहों पर जो परिवार पास रहते हैं, वे एक-दूसरे के घर जाकर त्योहार मनाते हैं. कई शहरों में हिंदू मंदिरों, भारतीय एसोसिएशनों और स्कूलों में विशेष आयोजन किए जाते हैं.
बहनें ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से भी भाई को राखी बांधती हैं. इसे "डिजिटल रक्षाबंधन" भी कहा जाने लगा है.
मुस्लिम देश में भी मनाते हैं पर्व
भारत के अलावा कई मुस्लिम देशों में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.
पाकिस्तान में हिन्दू धर्म के लोग रहते हैं. पाकिस्तान की हिन्दू आबादी इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं.
सऊदी अरब भी दुनिया के चुनिंदा मुस्लिम देशों में गिना जाता है जहां रक्षाबंधन मनाया जाता है. दरअसल, इस देश में भी हिन्दू धर्म के लोग रहते हैं जो रक्षाबंधन को मनाते हैं.