scorecardresearch

Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त को है रक्षाबंधन... भाई न हो तो किसे बांधें राखी... जब बहन न हो तो किससे बंधवाएं कलाई पर रक्षासूत्र... यहां जानिए

Raksha Bandhan: इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन है. हम आपको आज बता रहे हैं कि सगा भाई न हो तो बहन को किसे राखी बांधनी चाहिए और किसी भाई की बहन न हो तो उसे किससे अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाने चाहिए?  

Raksha Bandhan 2025 Raksha Bandhan 2025
हाइलाइट्स
  • रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच प्यार और सुरक्षा का है त्योहार 

  • इस दिन बहनें अपने भाई के सुखी जीवन और लंबी उम्र के लिए बांधती हैं राखी

  • रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन को जीवनभर रक्षा करने का देते हैं वचन 

Rakhi: भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त दिन शनिवार को है.

रक्षाबंधन के दिन जहां बहनें अपने भाई के सुखी जीवन और लंबी उम्र के लिए राखी बांधती हैं, तो वहीं भाई अपनी बहन को जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं. यदि किसी बहन का अपना कोई भाई न हो तो उसे किसे राखी बांधनी चाहिए और किसी भाई की बहन न हो तो उसे किससे अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाने चाहिए? आइए जानते हैं हिंदू धर्मग्रंथों में इसके क्या जवाब दिए गए हैं? उससे पहले जान लेते हैं इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?

क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
1. इस साल रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह से इस बार राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे 37 मिनट का समय मिलेगा.
2. इस साल राखी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों में भी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. इस साल रक्षाबंधन का पर्व भद्रा से मुक्त है.

सम्बंधित ख़बरें

रक्षाबंधन पर बन रहे ये शुभ योग 
1. सर्वार्थ सिद्धि योगः इस बार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
2. सौभाग्य योगः यह योग 9 अगस्त को सुबह से लेकर 10 अगस्त को तड़के 2 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
3. शोभन योगः रक्षाबंधन पर शोभन योग का संयोग पर्व की महत्ता को और बढ़ा रहा है. यह 10 अगस्त को तड़के 2 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
4. ब्रह्म मुहूर्तः सुबह 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 04 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा.
5. अभिजीत मुहूर्तः दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.

भाई न हो तो बहन किसे बांधे राखी 
1. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा पोटली बांधती हैं. वह एक पोटली में अक्षत, रोली, स्वर्ण आदि बांधकर भाई की कलाई पर बांधती हैं. 
2. यदि किसी बहन का अपना कोई भाई नहीं है तो ऐसी स्थिति में श्रीकृष्ण भगवान को राखी बांधनी चाहिए. 
3. सनातन में पहली राखी आराध्य देव को अर्पित करने का विधान है. ऐसे में बहनें बांके बिहारी या फिर लड्डू गोपाल को राखी बांध सकती हैं. 
4. जिन बहनों के भाई नहीं हैं, वे भगवान के अलावा अपने गुरु को भी राखी बांध सकती हैं. 
5. किसी बहन का अपना भाई नहीं है तो वह रक्षाबंधन के दिन सेना के जवान को राखी बांध सकती हैं. सैनिक से अपनी और राष्ट्र की रक्षा का वचन ले सकती हैं. 
6. यदि किसी बहन का कोई भाई नहीं है तो वह रक्षाबंधन के दिन पेड़-पौधों को राखी बांध सकती हैं. 
7. यदि किसी बहन का कोई भाई नहीं है तो वह रक्षाबंधन के दिन पीपल, वट, तुलसी, शमी, बेल, केला आदि के पेड़ पर राखी बांध सकती हैं. 

किसी भाई की अपनी बहन न हो तो किससे बंधवाएं राखी 
1. ऐसे लोग जिनकी कोई बहन नहीं हैं, उनके लिए भी राखी बंधवाने का उपाय शास्त्रों में बताया गया है. 
2. यदि किसी भाई की बहन नहीं है तो वह अपने गुरु अथवा किसी मंदिर के पुजारी से रक्षासूत्र बंधवा सकते हैं.
3. यदि किसी भाई की सगी बहन नहीं है तो वह दोस्त की बहन या दूर के रिश्ते की बहन से राखी बंधवा सकते हैं.