scorecardresearch

Raksha Bandhan 2025: 100 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा गज लक्ष्मी और गज केसरी का शुभ योग, यह भाई-बहन के रिश्तों को करेगा और मजबूत

इस साल रक्षाबंधन का पर्व बेहद खास है क्योंकि 100 साल बाद गज लक्ष्मी और गज केसरी योग का संयोग बन रहा है. यह शुभ योग भाई-बहन के रिश्तों को और मजबूत करने के साथ आर्थिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ाने वाला है. आइए इन योगों का महत्व और राशि के अनुसार उपायों के बारे में जानते हैं. 

Raksha Bandhan 2025 Raksha Bandhan 2025

भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन 9 अगस्त दिन शनिवार को है. इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती है. रक्षाबंधन का पर्व इस बार बेहद खास है क्योंकि 100 साल बाद गज लक्ष्मी और गज केसरी योग का संयोग बन रहा है. यह शुभ योग भाई-बहन के रिश्तों को और मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ाने वाला है.

गज लक्ष्मी और गज केसरी योग का महत्व
गज लक्ष्मी योग तब बनता है जब बृहस्पति और शुक्र एक साथ आते हैं. यह योग आर्थिक वृद्धि और जीवन में सुख-समृद्धि लाने वाला होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस दिन भाई-बहन यदि श्रद्धापूर्वक भगवान की आराधना करते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, तो उनके रिश्तों में निर्मलता आती है. गज केसरी योग चंद्रमा और बृहस्पति के संयोग से बनता है, जो मानसिक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाला है. ये दोनों योग मानसिक और शारीरिक क्षमताओं की वृद्धि करने वाले और लाभ देने वाले हैं.

राशि अनुसार उपाय और गिफ्ट्स
मिथुन राशि: हिंदू धर्मग्रंथों में मिथुन राशि के जातकों को सफेद मिठाई, सफेद चंदन और चांदी के गिफ्ट्स देने की सलाह दी गई. भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए सफेद रंग का रक्षा सूत्र बांधना शुभ होगा.

सम्बंधित ख़बरें

कर्क राशि: कर्क राशि के लिए सफेद कपड़ा, चांदी का टुकड़ा, चावल और शिव जी को चढ़ने वाली भस्म का उपयोग करने का सुझाव दिया गया. यह उपाय रिश्तों में मिठास और सुख-समृद्धि लाने वाला है.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को लाल कपड़ा, तांबे के सिक्के, रक्त चंदन और लाल फूल का उपयोग करने की सलाह दी गई है. भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना भी शुभ होगा.

कन्या राशि: कन्या राशि के लिए हरे रंग का कपड़ा, पान के पत्ते, सुपारी और हरी मिठाई का उपयोग करने का सुझाव दिया गया. गणेश जी को इन सभी वस्तुओं को अर्पित करने से रिश्तों में मिठास और समृद्धि आएगी.

जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
विशेषज्ञों ने बताया कि गज लक्ष्मी और गज केसरी का महा शुभ योग 100 साल बाद बन रहा है, जो रक्षाबंधन को और खास बना रहा है. इस योग के दौरान किए गए उपाय भाई-बहन के रिश्तों को अटूट बनाएंगे और उनके जीवन में सुख-समृद्धि लाएंगे. विशेषज्ञ ने कहा कि इस रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार उपाय और गिफ्ट्स का ध्यान रखते हुए भाई-बहन अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं. यह पर्व न केवल प्रेम और सम्मान का प्रतीक है बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि लाने का अवसर भी है.