scorecardresearch

Sawan Somvar 2025: सावन के 4 सोमवार में भगवान शिव को प्रसन्न करने का सुनहरा मौका, जानें क्या चढ़ाएं और कैसे करें पूजा!  

सावन 2025 के चार सोमवार आपके जीवन को बदल सकते हैं. सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करें, उनके प्रिय मंत्रों का जाप करें और बताए गए अर्पण करें. इससे न केवल आपका जीवन मंगलमय होगा, बल्कि आपको हर कदम पर भोलेनाथ का साथ मिलेगा.  

Shiv Puja in Sawan Shiv Puja in Sawan

सावन का महीना बस आने ही वाला है, और इस बार 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. इस पवित्र महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति का विशेष महत्व है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2025 में सावन में सिर्फ 4 सोमवार होंगे?

जी हां, ये चार सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करने का सुनहरा अवसर हैं! सावन में हर सोमवार को खास पूजा और अर्पण से आप अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, इसलिए यह महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास है.

सावन सोमवार 2025: कब हैं ये खास तारीखें?  

- पहला सोमवार: 14 जुलाई 2025  

- दूसरा सोमवार: 21 जुलाई 2025  

- तीसरा सोमवार: 28 जुलाई 2025  

- चौथा सोमवार: 4 अगस्त 2025  

पहले सोमवार (14 जुलाई): शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास चीजें  
सावन का पहला सोमवार बेहद खास होता है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और शिवलिंग पर शुद्ध जल, कच्चा दूध, बेलपत्र और सफेद फूल चढ़ाएं. बेलपत्र भगवान शिव को सबसे प्रिय है. मान्यता है कि इन चीजों को अर्पित करने से जीवन में शांति आती है, रोग दूर होते हैं और मन को सुकून मिलता है. पूजा के बाद "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें. यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा.  

दूसरा सोमवार (21 जुलाई): इन चीजों से करें भोलेनाथ को खुश  
दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, भांग और धतूरा अर्पित करें. ये चीजें भगवान शिव को बहुत पसंद हैं. ऐसा करने से परिवार में झगड़े खत्म होते हैं और वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है. अगर आपके रिश्तों में तनाव है, तो इस दिन शिवलिंग पर ये अर्पण जरूर करें. साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें, इससे मानसिक शांति मिलेगी और जीवन की बाधाएं दूर होंगी.  

तीसरा सोमवार (28 जुलाई): सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय  
सावन के तीसरे सोमवार को शिवलिंग पर दही, चावल, चंदन, गंगाजल और शमीपत्र चढ़ाएं. ये उपाय घर में सुख-शांति और समृद्धि लाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पूजा करने से अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है. पूजा के बाद शिव चालीसा का पाठ करें और गरीबों को दान दें. इससे भगवान शिव का आशीर्वाद आपके परिवार पर बरसेगा.  

चौथा सोमवार (4 अगस्त): करियर और धन के लिए करें ये खास पूजा  
सावन का आखिरी सोमवार बहुत शक्तिशाली होता है. इस दिन शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, चीनी का मिश्रण), गंगाजल, सफेद फूल और अक्षत (चावल) चढ़ाएं. यह उपाय नौकरी, कारोबार और पढ़ाई में सफलता दिलाता है. अगर आप अपने करियर में नई ऊंचाइयां छूना चाहते हैं, तो इस दिन पूजा के बाद "महामृत्युंजय मंत्र" का जाप करें. यह मंत्र स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद देता है.  

सावन में इन गलतियों से बचें  

- शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं, क्योंकि यह भगवान विष्णु को प्रिय हैं.  

- काले रंग के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि सावन में हल्के रंग जैसे सफेद या हरा शुभ माना जाता है.  

- पूजा के दौरान मांसाहार या शराब का सेवन न करें.  

- शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल दूसरों को न दें, इसे पेड़ों में डालें.  

क्यों खास है सावन का महीना?  
सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे पवित्र माना जाता है. इस महीने में बारिश की बूंदों के साथ शिव की कृपा भी बरसती है. सावन के हर सोमवार को सच्चे मन से पूजा करने से भगवान शिव और माता पार्वती आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. चाहे आप नौकरी में तरक्की चाहते हों, परिवार में सुख-शांति, या स्वास्थ्य में सुधार, सावन के ये चार सोमवार आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं.  

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान को शुरू करने से पहले अपने गुरु या पंडित से सलाह लें.)