एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन लोकप्रिय बन चुकी है. पैकेज के तहत यात्रियों को सब्सिडी भी मिलती है. और वो सुविधा के साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हैं. बिहार के बेतिया से भारत गौरव ट्रेन दक्षिण भारत के लिए रवाना हुई है. जिसमें यात्रियों का उत्साह देखते ही बना.
Bharat Gaurav tourist train has become popular for pilgrims under Ek Bharat Shreshtha Bharat. Passengers also get subsidy under the package. And they visit religious places with convenience.