scorecardresearch

Chithirai Festival: Tamil Nadu के तिरुप्पुल्लनी में चिथिराई महोत्सव की शुरुआत, भक्तों ने निकाली भव्य रथयात्रा

ये तस्वीरें तमिलनाडु के तिरुप्पुल्लनी की हैं. जहां प्रसिद्ध चिथिराई महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर भक्तों ने भव्य रथयात्रा निकाली. इस रथ यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. ये उत्सव हर साल श्रीहरि के आगमन का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है.

These pictures are from Tiruppullani, Tamil Nadu. Where the famous Chithirai festival has started. On this occasion, devotees took out a grand Rath Yatra. There was a flood of faith in this Rath Yatra. This festival is organized every year to celebrate the arrival of Srihari.