scorecardresearch

Sawan 2022: पूरे देश में मन रहा है श्रावण का उत्सव, बम बम बोल रहे शिवालय

आज से देवों के देव महादेव का त्योहार शुरु हो चुका है. हर तरफ बोल बम की गूंज है. काशी से लेकर दिल्ली तक, सब जगह मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. छतरपुर में मौजूद अध्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं.

The festival of Lord Mahadev has started from today. Everywhere there is an echo of Bol Bam. From Kashi to Delhi, there is an influx of devotees in temples everywhere. A large number of devotees are reaching the Adhya Katyayani Shaktipeeth temple in Chhatarpur. And worshiping Lord Bholenath.