सावन का महीना शुरू हो गया है और दिन की शुरूआत लोग भगवान शिव को जल चढ़ाने से कर रहे हैं. इस दौरान देश भर में शिव मंदिरों की अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया जा रहा है. वैसे रूद्राभिषेक का ये सिलसिला पूरे सावन के महीने में चलेगा. हर तरफ बोल बम की गूंज है, देवघर में श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है, जहां शिव भक्तों के लिए खास इंतजाम हैं, गुड न्यूज ये है कि अब पहले की तरह भीड़ की समस्या नहीं, बल्कि कावड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए स्मार्ट व्यवस्था है.
The month of Sawan has started and people are starting the day by offering water to Lord Shiva. During this, different pictures of Shiva temples are being seen across the country. Special worship is being done in temples on this occasion. Lord Shiva's Rudrabhishek is being done. There is an echo of Bol Bam everywhere, Shravani fair has started in Deoghar, where special arrangements are made for Shiva devotees.