देवोत्थान एकादशी परम शुभकारी और बेहद मंगलकारी है. इस दिन श्रीहरि और मां लक्ष्मी की विशेष अनुकंपा रहती है. माना जाता है कि देवोत्थान एकादशी के दिन लक्ष्मी नारायण की उपासना शीघ्र फलदायी होती है. देवउठनी एकादशी के मौके पर घर के आंगन में रंगोली बनाई जाती है. चूना और गेरू से रंगोली बनाई जाने वाली. इसके साथ ही भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार की पूजा की जाती है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explains the puja vidhi and precautions associated with Devotthan Ekadashi.