scorecardresearch

बस्तर में निकाली गई गोंचा रथ यात्रा, 600 साल पुरानी है यह परंपरा, 27 दिनों कर मनाया जाता है यह पर्व

छत्तीसगढ़ का बस्तर हमेशा से ही अपनी कला, संस्कृति और प्राकृतिक छटा को लेकर पूरे देश में जाना जाता है. बस्तर का दशहरा हो या फिर बस्तर में मनाए जाने वाली गोंचा रथ यात्रा, सब कुछ बहुत खास है. दशहरा की तरह गोंचा रथ यात्रा में अदा की जाने वाली रस्मों को देखने यहां लोग दूर दूर से आते हैं और खूबसूरत वादियों के बीच आदिवासी समाज की संस्कृति और सभ्यता का गवाह बनते हैं.

Bastar of Chhattisgarh has always been known throughout the country for its art, culture and natural shade. Be it the Dussehra of Bastar or the Goncha Rath Yatra celebrated in Bastar, everything is very special. Like Dussehra, people come from far and wide to see the rituals performed in the Goncha Rath Yatra and witness the culture and civilization of the tribal society among the beautiful litigants.