बुधवार को हरियाली तीज है. ऐसे में इसको लेकर देशभर में खास तैयारी की जा रही है. राजस्थान के उदयपुर में भी तीज मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. फरीदकोट में भी खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Hariyali Teej is on Wednesday. Special preparations are being made for this across the country. Teej fair was also organized in Udaipur, Rajasthan. A large number of women participated in it. A special program was also organized in Faridkot.