पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम मचने वाली है. जगह-जगह पंडालों को सजाकर और वहां झांकियां बनाकर गणपति जी की स्थापना की जाएगी. माना जाता है कि विघ्नहर्ता गणेश भक्तों की सारी समस्याओं से मुक्ति दिला देते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि यदि आप गणपति महोत्सव का पूरा लाभ पाना चाहते हैं, तो श्रीगणेश की अलग-अगल मूर्तियों की महिमा और उनके पूजन के लाभकारी कार्य भी समझने जरूरी हैं.