भगवान की पूजा-उपासना करने का विशेष महत्व और नियम होते हैं. आज हम आपको पूजा में चरणामृत(Charnamrit) की महिमा के बारे में बताते हैं. मंदिर या घर पर जब भी कोई पूजन होता है, तो पंचामृत (Panchamrita) की तरह ही चरणामृत दिया जाता है, तो आज हम आपको चरणामृत की विशेष महिमा के बारे में बताते हैं.