scorecardresearch

Maha Navami: महानवमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और कन्या पूजन की विधि

नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग 8 स्वरूपों की पूजा के बाद अब नौवें स्वरूप की पूजा का दिन है. नौवें दिन यानि महानवमी को मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भय, रोग और शोक का अंत होता है. महानवमी 3 अक्टूबर यानि सोमवार शाम 4 बजकर 37 मिनट से शुरू हो चुकी है और आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगी.

The ninth day of nine-day-long festival of Navratri holds special significance. The day is known as Maha Navami. Maa Siddhidatri is worshipped on the ninth day. Know shubh muhurat and all other important information.