scorecardresearch

Radha Ashtami 2024: बरसाना में राधा अष्टमी की धूम, प्रेमानंद महाराज से जानिए महिमा

Radha Ashtami 2024: समूचे ब्रजमंडल खास तौर पर बरसाने में आज राधा अष्टमी की धूम है. दरअसल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को ही श्री किशोरी जी यानी राधा जी का प्राकट्य माना जाता है. इसलिए श्रीकृष्ण की लीला भूमि में उनसे ज्यादा राधा जी की महिमा सुनी और सुनाई जाती है.