आज सावन के पावन महीने का तीसरा सोमवार है. इस मौके पर चारों कोनों में विराजमान महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग धामों की पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर पहुंचे हैं. सभी आज महादेव से दर्शन के लिए कतारों में खड़े हैं. आइए दिखाते हैं आपको अलग-अलग धामों की तस्वीरें.
Today is the third Monday of the holy month of Sawan. On this occasion, devotees have reached the 12 Jyotirlinga Dhams of Mahadev situated in the four corners with their wishes. Everyone is standing in queues today to have darshan of Mahadev. Let us show you the pictures of different Dhams.