scorecardresearch

Sawan: Bholenath को प्रसन्न करने का अपनाया अलग अंदाज, कला के अनोखे तरीके से नए रूप में ढाला

सावन के महीने में भगवान शिव को कोई जल अर्पित करता है तो कोई दूध और कोई बिल पत्र भी चढ़ाते हैं. इनसे भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश होती है. लेकिन वडोदरा की 6 साल की वाणी ने कुछ अलग तरीके से भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया है. उन्होंने अपनी अनोखी कला के जरिए भगवान शिव को साक्षात एक नए रुप में ढाल दिया.

6-year-old Vani from Vadodara has tried to please Lord Shiva in a different way. Through her unique art, she transformed Lord Shiva into a new form.