संतान की कामना हो या धन ही लालसा...हर मनोकमाना की पूर्ति के लिए मूषक का दिव्य प्रयोग ज्योतिष में बताया गया है. क्योकि मूषक गणपति जी को अति प्रिय हैं, लेकिन गणपति जी को प्रसाद चढ़ाने की जब भी बात आती है तो लोग लड्डू भी खरीदते हैं. क्या आप जानते हैं कि लड्डू का प्रसाद चढ़ाने से गजानन कैसे प्रसन्न हो जाते हैं. जानिए इसके बारे में