scorecardresearch

धरती के 7 सबसे बुद्धिमान जानवर, झट से सीख जाते हैं इंसानी इशारे... एक तो सालों तक दुश्मनी रखता है याद!

smartest animals in the world: आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे समझदार जानवरों के बारे में. ये जानवर न सिर्फ अपने पर्यावरण में समस्या हल करते हैं, बल्कि भावनाएं दिखाते हैं, टीमवर्क करते हैं और नई चीजें सीखते हैं. तो आइए जानते हैं पृथ्वी के कुछ सबसे बुद्धिमान जानवरों के बारे में और उनकी हैरान करने वाली क्षमताओं के बारे में.

दुनिया के 7 सबसे समझदार जानवर दुनिया के 7 सबसे समझदार जानवर

हम अक्सर सोचते हैं कि इंसान धरती का सबसे होशियार हैं, लेकिन प्रकृति में कई ऐसे जानवर हैं जो अपनी समझदारी से वैज्ञानिकों को भी हैरान कर देते हैं. कुछ जानवरों की याददाश्त इंसानों से भी बेहतर होती है, तो कुछ औजार बनाते हैं या पहेलियां सुलझाते हैं. ये जानवर न सिर्फ अपने पर्यावरण में समस्या हल करते हैं, बल्कि भावनाएं दिखाते हैं, टीमवर्क करते हैं और नई चीजें सीखते हैं. तो आइए जानते हैं पृथ्वी के कुछ सबसे बुद्धिमान जानवरों के बारे में और उनकी हैरान करने वाली क्षमताओं के बारे में.

चिंपांजी
चिंपांजी इंसानों से 99% डीएनए शेयर करते हैं. कुछ चिंपांजी साइन लैंग्वेज सीखकर इंसानों से बात करते हैं और मेमोरी गेम्स में इंसानों को हरा देते हैं.

बकरियां
बकरियों की याददाश्त बहुत तेज होती है. साथ ही ये चीजों को ट्रैक करती हैं. वे ताले खोलना या पहेलियां सुलझाना सीखती हैं और महीनों बाद भी सीखी हुई चीज याद रखती हैं.

बॉटलनोज डॉल्फिन
हर डॉल्फिन का अपना खास नाम होता है, जिससे वे एक-दूसरे को पुकारते हैं. ये आईने में खुद को पहचानते हैं और टीम बनाकर शिकार करती हैं. साथ ही ये इंसानी इशारों को समझ सकती है.

हाथी
जमीन के सबसे बड़े दिमाग वाले जानवर हाथी सालों पुरानी बातें यादें रखते हैं. हाथियों का परिवार बहुत मजबूत होता है, साथ ही ये अपने मरे हुए साथियों के लिए शोक मनाते हैं. 

ऑक्टोपस
ऑक्टोपस पहेलियां सुलझाने में माहिर हैं. ये भूलभुलैया से निकल सकते हैं. कुछ ऑक्टोपस तो खिलौनों से खेलते भी दिखे हैं.

कौवे और रेवेन
रेवेन सबसे होशियार पक्षी माने जाते हैं. ये कई स्टेप वाली पहेलियां सुलझाते हैं और इंसानी चेहरों को याद रखते हैं. रेवेन भविष्य की योजना बनाते हैं और टीमवर्क से दुश्मनों को चकमा देते हैं. एक रिसर्च में साबित हुआ था कि कौए 17 साल तक अपने दुश्मन का चेहरा याद रख सकते हैं.

कुत्ते
बॉर्डर कोली जैसी नस्लें 200 से ज्यादा शब्द समझती हैं. कुत्ते इंसानी इशारों को बहुत अच्छे से पढ़ते हैं और जल्दी सीखते हैं. साथ ही कुत्ते सबसे वफादार और समझदार साथी माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: