
अहमदाबाद की साइंस सिटी में एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइंस गैलरी का शुभारंभ हुआ है. यह गैलरी छह विभागों में बंटी हुई है, जहां लोग खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी जानकारी को न सिर्फ हासिल कर सकते हैं बल्कि उसका शानदार अनुभव भी कर सकते हैं.
इस गैलरी का डिज़ाइन विश्व स्तर का है और इसमें ग्रह, तारे, आकाश गंगा, खगोलीय पिंड, रॉकेट, अंतरिक्षयान और उपग्रहों के बारे में जानकारी दी गई है. साइंस सिटी में पहले से ही स्कूल के बच्चे और युवा लोग विज्ञान से जुड़ी जानकारी लेने के लिए आते हैं और अब इस नई गैलरी के शुभारंभ से उनकी जानकारी के आयाम में एक और नया अध्याय जुड़ गया है.
गैलरी की विशेषताएं
यह गैलरी 12,797 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें सूर्य का प्रतिनिधित्व करने वाला तीन मंजिल जितना ऊंचा विशाल ग्लोब है. इसके चारों तरफ बाकी ग्रहों की संरचना तैयार की गई है. गैलरी को छह विभागों में बांटा गया है: फंडामेंटल एंड हिस्ट्री विभाग, प्रेसेंट गैलरी, फ्यूचर गैलरी, विज्ञान गैलरी, ईस्ट ट्रेलर गैलरी और वर्चुअल रियलिटी गैलरी. यहां आने वाले लोग खगोल और अंतरिक्ष से जुड़ी हर छोटी से छोटी और अहम जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस गैलरी की सबसे खास बात यह है कि इसमें 172 सीट वाला एक हैब्रिड और थ्री डी प्लेटोरियम भी है, जो देश का सबसे ऊंचा प्लेटोरियम है. गुजरात सरकार के विज्ञान और तकनीकी विभाग के तहत आने वाली साइंस सिटी में एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइंस गैलरी खुलने से लोगों में काफी उत्साह है, खासकर एस्ट्रोनॉमी और स्पेस में रुचि रखने वाले लोगों में.
गैलरी का उद्देश्य
अहमदाबाद साइंस सिटी में एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइंस गैलरी को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज की पीढ़ी ब्राह्मांड से जुड़ी रोचक जानकारियां आसानी से हासिल कर सके. इसीलिए यहां आने वाले बच्चों के लिए टिकट की कीमत केवल 50 रुपये रखी गई है. विज़िटर्स के लिए एंट्री टिकट 200 रुपये है और प्लेनिटेरियम का टिकट 150 रुपये का है.
(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)