scorecardresearch

Biggest Piece Of Mars: नीलाम होगा मंगल ग्रह के पत्थर का सबसे बड़ा टुकड़ा, करीब 34 करोड़ रुपए आंकी गई कीमत

धरती पर गिरे मंगल ग्रह के सबसे बड़े पत्थर के टुकड़े की नीलामी 16 जुलाई को न्यूयॉर्क में होगी. मंगल ग्रह के इस पत्थर के टुकड़े को एनडब्ल्यूए 16788 नाम दिया गया है. इस बड़े पत्थर की कीमत 17 से 34 करोड़ रुपए के बीच आंकी गई है. ये पत्थर का टुकड़ा साल 2023 में नाइजर में मिला था.

Biggest Piece Of Mars Biggest Piece Of Mars

मंगल ग्रह के पत्थर के टुकड़े की नीलामी होने जा रही है. इसकी नीलामी 16 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने जा रही है. इसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है. ये पत्थर का टुकड़ा मंगल ग्रह का अब तक का पाया गया सबसे बड़ा टुकड़ा है. इस टुकड़े को एनडब्ल्यूए 16788 नाम दिया गया है.

मंगल ग्रह के पत्थर के टुकड़े की नीलामी कब?
न्यूयॉर्क में ऑक्शन कंपनी सोथबीज 16 जुलाई को नेचुरल हिस्ट्री थीम पर आधारित नीलामी के तहत इस उल्कापिंड की नीलामी करेगी. मंगल ग्रह के इस पत्थर के टुकड़े को एनडब्ल्यूए 16788 नाम दिया गया है.

पत्थर की कितनी है कीमत?
मंगल ग्रह के इस पत्थर के टुकड़े की कीमत 20 से 40 लाख डॉलर आंकी गई है. इसका मतलब है कि इस बड़े पत्थर की कीमत 17 से 34 करोड़ रुपए के बीच आंकी गई है.

सम्बंधित ख़बरें

कितना बड़ा है पत्थर का टुकड़ा?
मंगल ग्रह का ये पत्थर टुकड़ा करोड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके धरती पर गिरा है. यह मंगल ग्रह का अब तक का सबसे बड़ा टुकड़ा है. ये 25 किलोग्राम का पत्थर का टुकड़ा है. यह 15 इंच चौड़ा है. यह पत्तर लाल, भूरे और स्लेटी रंग का है. यह पत्थर का टुकड़ा अब तक धरती पर पाए गए मंगल ग्रह के सबसे बड़े टुकड़े से 70 फीसदी बड़ा है.

कहां मिला था पत्थर का टुकड़ा?
मंगल ग्रह का ये पत्थर का टुकड़ा सहारा के रेगिस्तान में मिला था. यह टुकड़ा साल 2023 में नाइजर के सुदूर अगाडेज क्षेत्र में मिला था. नीलामी घर के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि ये पत्थर का टुकड़ा एक विशाल क्षुद्रग्रह की टक्कर के चलते मंगल ग्रह की सतह से उड़कर 14 करोड़ मील की दूरी तय करके धरती पर पहुंचा है.

आपको बता दें कि अब तक धरती पर 77 हजार से ज्यादा उल्कापिंड पाए गए हैं. जिसमें सिर्फ 400 ही मंगल ग्रह के उल्कापिंड हैं.

और क्या-क्या होगा नीलाम?
बुधवार की नीलामी गीक वीक 2025 का हिस्सा है. इसमें 122 वस्तुएं शामिल हैं. इसमें डायनासोर का कंकाल भी शामिल है. यह कंकाल 15 करोड़ साल पहले जुरासिक काल के उत्तरार्ध का माना जाता है. इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख से 60 लाख डॉलर आंकी गई है.

ये भी पढ़ें: