scorecardresearch

Color Of First Rose: दुनिया का पहला गुलाब किस रंग का था? रिसर्च में खुलासा

रिसर्च में खुलासा हुआ है कि दुनिया का पहला गुलाब लाल रंग का नहीं था. बल्कि पीले रंग का था और उसमें एक परत की पंखुड़ियां थीं. यह रिसर्च चीन और नीदरलैंड के वैज्ञानिकों की एक टीम ने किया है. इस टीम ने 200 से ज्यादा गुलाब की प्रजातियों पर रिसर्च किया.

Roses Roses

लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का पहला गुलाब किस कलर का था?एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि गुलाब की पहली प्रजाति लाल नहीं थी. इसका मतलब है कि दुनिया का पहला गुलाब लाल रंग का नहीं था. गुलाब के नमूनों के एक नए जीनोमिक अध्ययन से पता चला है कि उनके सामान्य पूर्वज संभवतः एक पंक्ति में पंखुड़ियों वाला एक पीला फूल था.

दुनिया का पहला गुलाब का रंग कैसा था?
गुलाब दुनिया में सबसे अधिक उगाए जाने वाले सजावटी फूलों में से एक है. यह कई आकार और रंगों में पाया जाता है. चीन और नीदरलैंड के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक रिसर्च में पाया है कि दुनिया के पहले गुलाब का कलर लाल नहीं था. बल्कि वो पीला था. इतना ही नहीं, उसमें सिर्फ एक परत की पंखुड़ियां थीं. इस टीम ने दुनिया के 200 से ज्यादा गुलाब की प्रजातियों का अध्ययन किया और ये नतीजा निकाला.

मध्य एशिया में हुई थी गुलाब की उत्पत्ति-
आजकल जो रंग-बिरंगे और मल्टीलेवल पंखुड़ियों वाले गुलाब दिखते हैं, वे समय के साथ विकसित हुए हैं. रिसर्च के मुताबिक गुलाब की उत्पत्ति मध्य एशिया में हुई थी और करीब 5 हजार साल पहले चीन में इसकी खेती शुरू हुई. आज दुनिया में 35 हजार से ज्यादा किस्में हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर किस्मों की उत्पत्ति 8 से 10 जंगली प्रजातियों से हुई है.

सम्बंधित ख़बरें

ये रिसर्च नेचर प्लांट्स मैगजीन में 4 अप्रैल को प्रकाशित हुई थी. इस रिसर्च में चाइनजी एकेडमी ऑफ साइंसेस, फुजियान नॉर्मल यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड की वेगेनिंगेन यूनिवर्सिटी एंड रिसर्च के शोधकर्ता शामिल थे. टीम ने 200 से अधिक गुलाब के नमूने इकट्ठा किए थे. इस रिसर्च में पता चला कि शुरुआत में गुलाब पीले रंग के थे, उनमें किसी दूसरे रंग के कोई धब्बे नहीं थे.

ये भी पढ़ें: